Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: फिल्म ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक में किशोर कुमार की आवाज होने का दावा! वायरल हो रहा VIDEO, जानिए सच्चाई

Fact Check: फिल्म ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक में किशोर कुमार की आवाज होने का दावा! वायरल हो रहा VIDEO, जानिए सच्चाई

सैयारा फिल्म का एक टाइटल ट्रैक सॉन्ग सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री मौसमी चटर्जी नजर आ रही हैं। जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 09, 2025 01:15 pm IST, Updated : Aug 09, 2025 01:18 pm IST
फैक्ट चेक- India TV Hindi
Image Source : X/IAMRAVIKUMAR_ फैक्ट चेक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो AI जनेरेटेड भी होते हैं। इन वीडियो और फोटो को गलत दावों के साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में अपलोड किया जाता हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन दावों को सही मानते हुए अपनी टाइमलाइन में शेयर कर लेते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही वायरल फोटो और वीडियो की सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक वीडियो क्लिप शेयर हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ रवि कुमार नाम के एक्स यूजर ने दावा किया कि इसमें सुनाई दे रहा गाना 'सैयारा तू तो बदला नहीं है…' मशहूर गायक किशोर कुमार ने गाया था और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक में यही गाना चुराया गया है।

वायरल हो रहा ये वीडियो

Image Source : X/IAMRAVIKUMAR_
वायरल हो रहा ये वीडियो

एक्स यूजर ने इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को भी मेंशन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स यूजर रवि कुमार ने 31 जुलाई को एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है। 

वायरल दावे की जांच पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से जांचा गया। जांच के दौरान हमें यह क्लिप Shemaroo Entertainment Limited के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मिली। इस वीडियो में दिख रहे दृश्य, जिनमें अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी नजर आ रहे हैं। वायरल क्लिप से पूरी तरह मेल खाते हैं। हालांकि, वीडियो के विवरण में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि ये फुटेज 1979 की फिल्म मंज़िल के प्रसिद्ध गीत 'रिमझिम गिरे सावन' से लिया गया है। यह कॉम्बिनेशन इमेज दिखाती है कि वायरल वीडियो के दृश्य और Shemaroo द्वारा यूट्यूब पर डाले गए वीडियो के सीन पूरी तरह से मेल खाते हैं।

यूट्यूब पर अपलोड ओरिजिनल गाना

Image Source : YT/SHEMAROO FILMI GAANE
यूट्यूब पर अपलोड ओरिजिनल गाना

AI की मदद से डाली गई आवाज

पड़ताल के अगले चरण में 'Kishore Kumar Saiyaara song' जैसे कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए गूगल पर कस्टमाइज़्ड सर्च किया गया। इस दौरान इंस्टाग्राम यूज़र @anshuman.sharma1 द्वारा 26 जुलाई को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। इस पोस्ट में वही सैयारा गाना किशोर कुमार की आवाज में सुनाई देता है और कैप्शन में साफ तौर पर लिखा है कि यह गाना AI की मदद से तैयार किया गया है। 

इंस्टाग्राम पर गाने का AI रिमिक्स

Image Source : ANSHUMAN SHARMA1/INSTAGRAM
इंस्टाग्राम पर गाने का AI रिमिक्स

फर्जी साबित हुआ ये वायरल दावा

जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है। दरअसल, फिल्म सैयारा का गाना नया है और वायरल वीडियो में जो आवाज है, वह असली नहीं है। इसे AI तकनीक की मदद से बनाया गया है ताकि किशोर कुमार जैसी लगे। संगीतकार अंशुमान शर्मा ने कहा कि इस गाने को RJ किसना ने गाया था और AI से उसकी आवाज बदलकर किशोर कुमार जैसी बनाई गई। वीडियो में जो दृश्य हैं, वो 1979 की फिल्म मंज़िल के गाने 'रिम झिम गिरे सावन' से लिए गए हैं। इस तरह से वीडियो को एडिट कर लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement