Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'कमी आप में है...' भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी पर भड़के TV के 'कृष्ण', शुभांगी पर तंज शिल्पा पर पड़ा भारी

'कमी आप में है...' भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी पर भड़के TV के 'कृष्ण', शुभांगी पर तंज शिल्पा पर पड़ा भारी

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Dec 21, 2025 06:40 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 06:40 pm IST
  • 'भाभीजी घर पर हैं' टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय टीवी शोज में से एक माना जाता है। इस कॉमेडी शो की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसने पहले एपिसोड से ही दर्शकों के बीच जगह बना ली और पसंद भी किया गया। खासकर शिल्पा शिंदे द्वारा निभाए गए अंगूरी भाभी के किरदार की वजह को खूब लोकप्रियता मिली। हालांकि, एक साल बाद ही शिल्पा ने निर्माताओं से मतभेदों के कारण शो छोड़ दिया, लेकिन अब 10 साल बाद शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के किरदार में फिर वापसी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे द्वारा अंगूरी भाभी का किरदार निभाने पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर टीवी एक्टर सौरभ राज जैन ने उन पर निशाना साधा है।
    Image Source : instagram/@shubhangiaofficial
    'भाभीजी घर पर हैं' टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय टीवी शोज में से एक माना जाता है। इस कॉमेडी शो की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसने पहले एपिसोड से ही दर्शकों के बीच जगह बना ली और पसंद भी किया गया। खासकर शिल्पा शिंदे द्वारा निभाए गए अंगूरी भाभी के किरदार की वजह को खूब लोकप्रियता मिली। हालांकि, एक साल बाद ही शिल्पा ने निर्माताओं से मतभेदों के कारण शो छोड़ दिया, लेकिन अब 10 साल बाद शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के किरदार में फिर वापसी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे द्वारा अंगूरी भाभी का किरदार निभाने पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर टीवी एक्टर सौरभ राज जैन ने उन पर निशाना साधा है।
  • हाल ही में एक साक्षात्कार में, शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे की कॉमेडी स्किल्स पर सवाल उठाए। इसके जवाब में, 'महाभारत' में कृष्ण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता सौरभ राज जैन ने सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा शिंदे को निशाने पर लिया।
    Image Source : instagram/@shilpa_shinde_official
    हाल ही में एक साक्षात्कार में, शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे की कॉमेडी स्किल्स पर सवाल उठाए। इसके जवाब में, 'महाभारत' में कृष्ण का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता सौरभ राज जैन ने सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा शिंदे को निशाने पर लिया।
  • शिल्पा शिंदे के शुभांगी अत्रे पर किए कमेंट पर बिना नाम लिए सौरभ जैन ने कहा कि 'उन्होंने कहा कि यह बुनियादी शालीनता की कमी को दर्शाती है।' यूं तो सौरभ राज जैन ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस का मानना है कि उनका ये पोस्ट शिल्पा शिंदे के लिए थे।
    Image Source : instagram/@sourabhraaj.jain
    शिल्पा शिंदे के शुभांगी अत्रे पर किए कमेंट पर बिना नाम लिए सौरभ जैन ने कहा कि 'उन्होंने कहा कि यह बुनियादी शालीनता की कमी को दर्शाती है।' यूं तो सौरभ राज जैन ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन फैंस का मानना है कि उनका ये पोस्ट शिल्पा शिंदे के लिए थे।
  • सौरभ राज जैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए पोस्ट में-
    Image Source : instagram/@shilpa_shinde_official
    सौरभ राज जैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए पोस्ट में- "जिस अभिनेत्री को रिप्लेस किया गया, उसने लगभग 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया, सबका दिल जीता। और पता नहीं क्यों, जब पहली अभिनेत्री उसी किरदार में वापस आती है, जिसे उन्होंने 10 साल पहले किसी कारण से छोड़ दिया था, तो वह मीडिया से कहती है... कि रिप्लेस की गई अभिनेत्री उनके जितनी बड़ी स्टार नहीं है और उसमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है। नहीं मैडम, बुनियादी शिष्टाचार की कमी आपमें है... आप समझ रही हैं ना?"
  • सौरभ राज जैन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,
    Image Source : instagram/@sourabhraaj.jain
    सौरभ राज जैन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं यह इसलिए शेयर कर रहा हूं... ताकि मैं खुद सीख सकूं और मेरे जैसे सभी लोग इससे सीख सकें। विनम्रता ही मायने रखती है, बाकी सब कुछ ही पलों के लिए है।"
  • दरअसल, हाल ही में शिल्पा शिंदे ने टेली चक्कर के साथ बातचीत में शुभांगी अत्रे के बारे में बात करते हुए कहा था- 'देखिए, एक एक्टर के तौर पर मैंने उस वक्त भी बोला था, जब कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी, बहुत ही साफ उसने काम किया है अच्छा।'
    Image Source : instagram/@shubhangiaofficial
    दरअसल, हाल ही में शिल्पा शिंदे ने टेली चक्कर के साथ बातचीत में शुभांगी अत्रे के बारे में बात करते हुए कहा था- 'देखिए, एक एक्टर के तौर पर मैंने उस वक्त भी बोला था, जब कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी, बहुत ही साफ उसने काम किया है अच्छा।'
  • 'अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन कॉमेडी सबके बस की बात नहीं है। और उसेक बाद किसी को कॉपी करना, वो बहुत मुश्किल है। बहुत प्रेशर होता है। देखो आज मैं कितना भी सोचूं किसी एक्ट्रेस को कॉपी करने का तो वो कॉपी ही कहलाएगी, चाहे मैं कितनी ही अच्छी एक्टिंग करूं।'
    Image Source : instagram/@shilpa_shinde_official
    'अच्छी एक्ट्रेस है, लेकिन कॉमेडी सबके बस की बात नहीं है। और उसेक बाद किसी को कॉपी करना, वो बहुत मुश्किल है। बहुत प्रेशर होता है। देखो आज मैं कितना भी सोचूं किसी एक्ट्रेस को कॉपी करने का तो वो कॉपी ही कहलाएगी, चाहे मैं कितनी ही अच्छी एक्टिंग करूं।'
  • बता दें, 'भाबीजी घर पर हैं' के मेकर्स से विवाद के बाद शुभांगी अत्रे ने शो में शिल्पा शिंदे की जगह ली थी। हाल ही में, शो के निर्माताओं ने 'भाभीजी घर पर हैं 2.0' नाम से दूसरे सीजन की घोषणा की है, जिसमें शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के रूप में वापसी कर रही हैं। यह शो 22 दिसंबर, 2025 को &TV पर प्रसारित होगा।
    Image Source : instagram/@shilpa_shinde_official
    बता दें, 'भाबीजी घर पर हैं' के मेकर्स से विवाद के बाद शुभांगी अत्रे ने शो में शिल्पा शिंदे की जगह ली थी। हाल ही में, शो के निर्माताओं ने 'भाभीजी घर पर हैं 2.0' नाम से दूसरे सीजन की घोषणा की है, जिसमें शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के रूप में वापसी कर रही हैं। यह शो 22 दिसंबर, 2025 को &TV पर प्रसारित होगा।