इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : Jul 02, 2025 01:46 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 01:46 pm IST
Image Source : Getty
1 जनवरी 2020 से शुरू हुए नए दशक को अब तक 5 से अधिक समय हो चुका है, जिसमें यदि इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा जाए तो उसमें कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल से जहां सभी को प्रभावित किया है तो कई ने अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान किया है। ऐसे में हम आपको उन टॉप-5 प्लेयर्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस दशक में अब तक सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बनाए हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का है, जिनका बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है। बाबर आजम ने इस दशक में 183 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 202 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। बाबर ने इस दौरान 43.73 के औसत से 8222 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 16 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली हैं।
Image Source : Getty
मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 183 मैचों की 191 पारियों में बल्लेबाजी करने के साथ 7231 रन बनाए हैं। रिजवान के इस दशक में अब तक 6 शतकीय और 52 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।
Image Source : Getty
जो रूट जो पिछले काफी समय ये टेस्ट फॉर्मेट में अपना जलवा लगातार दिखा रहे हैं, उन्होंने इस दशक में अब तक 102 मैचों की 151 पारियों में बल्लेबाजी करने के साथ कुल 6998 रन बनाए हैं। रूट इस दौरान 21 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : Getty
विराट कोहली जिन्होंने पिछले एक साल में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुक हैं, वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने इस दशक अब तक 149 मैचों की 173 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40.22 के औसत से 6155 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 12 शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं।
Image Source : Getty
रोहित शर्मा जो अभी भी भारतीय वनडे में टीम के कप्तान हैं वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। रोहित ने इस दशक कुल 142 मैचों की 169 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 38.10 के औसत से 5982 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम पर 11 शतकीय और 36 अर्धशतकीय पारी दर्ज है।