iQOO Z10 की आ गई लॉन्च डेट, इसमें मिलेगी पॉवरबैंक जैसी 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी
iQOO Z10 की आ गई लॉन्च डेट, इसमें मिलेगी पॉवरबैंक जैसी 7300mAh की पॉवरफुल बैटरी
Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 21, 2025 04:42 pm IST, Updated : Mar 21, 2025 04:42 pm IST
Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। आईक्यू का नया फोन iQOO Z10 होगा। अपमकिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के सीईओ ने खुद आफिशियल एक्स हैंडल से जानकारी दी। यह फोन भारत में अगले महीने अप्रैल में लॉन्च होगा।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं। iQOO Z10 भारतीय बाजार में 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन बैटरी कैपेसिटी के मामले में अच्छे अच्छ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ने वाला है।
Image Source : फाइल फोटो
iQOO Z10 को कंपनी पॉवरबैंक जैसी बड़ी बैटरी क्षमता के साथ मार्केट में पेश करने वाला है। अगर आप गेमिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग जमकर करते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन खूब भाने वाला है। कंपनी इस फोन को 7300mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी।
Image Source : फाइल फोटो
लॉन्च से पहले ही इसकी कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। iQOO Z10 के रियर पैनल में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। इसमें कंपनी डुअल कैमरा सेटअप देगी। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में रिंग स्टाइल में एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप फोटोग्राफी या फिर वीडियोग्राफी करने का शौक रखते हैं तो बता दें कि iQOO Z10 के कैमरे में आपको OIS का फीचर मिलने वाला है। रियर पैनल में कंपनी ने इस फोन में टेक्चर डिजाइन डिजाइन दिया है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध होगा।
Image Source : फाइल फोटो
कंपनी iQOO Z10 को मीडिया टेक चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही इसमें 6.7 इंच तक की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी जा सकती है। स्टोरेज और रैम की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दी जा सकती है।