Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Exclusive: राजपूत समाज की नाराजगी पर क्या बोले रूपाला? खुद बताया चुनाव पर कितना होगा असर

Exclusive: राजपूत समाज की नाराजगी पर क्या बोले रूपाला? खुद बताया चुनाव पर कितना होगा असर

गुजरात की राजनीति में राजकोट की सीट हमेशा से अहम रही है। इस बार भी राजकोट लोकसभा सीट पर चुनावी मुद्दा गरम है। लेकिन इस बार राजपूत समाज के लोगों में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। ऐसे में India TV से खास बातचीत में राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने क्या कहा, देखिए Exclusive Interview...

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Amar Deep Published : Apr 20, 2024 16:32 IST, Updated : Apr 20, 2024 16:40 IST
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से खास बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से खास बातचीत।

राजकोट: गुजरात की राजकोट लोकसभा सीट हमेशा से केंद्र बिंदू में बनी हुई है। वहीं राजकोट से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला भी सुर्खियों में रहते हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला ने India TV से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजपूत समाज के द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के बारे में भी बात की। बता दें कि हाल ही रूपाला ने राजकोट में एक रैली के दौरान विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से पूरे गुजरात में राजपूत संगठनों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी उम्मीदवारी भी वापस लेने की मांग उठाई जा रही है। ऐसे में पुरुषोत्तम रूपाला का क्या कहना है, देखें Exclusive इंटरव्यू...

चुनाव का क्या रूख होगा?

जब रूपाला से पूछा गया कि चुनाव को लेकर आपना नामांकन दाखिल हो गया है, वहीं मांग ये भी उठ रही थी कि नाम वापस लिया जाए और अब आप मैदान में उतर चुके हैं। तो इस पूरे घटनाक्रम के बाद चुनाव का रूख का क्या होगा? इस पर पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि "देखिए चुनाव में दो प्रकार के वायुमंडल बनते हैं। एक तो प्रत्याशी को लेकर जो कि उसके आस-पास और उससे जुड़ी घटनाओं पर निर्भर करता है। और दूसरा पार्टी को लेकर वायुमंडल बनता है। आपने जिसका धरना प्रदर्शन का जिक्र किया वो मेरे खिलाफ बनाया गया।"

लोगों के मन में PM को लेकर आदर

पुरुषोत्तम रूपाला ने आगे कहा कि "पूरे देश में देखने को मिल रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में लोगों के मन में आदर का स्थान बन गया है। इस चुनाव को मैं अगले सभी चुनावों से अलग देख रहा हूं। बात ये है कि नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वायुमंडल बन गया है। पार्टी का अपना औरा होता है। इस चुनाव में मेरे सामने जो मुद्दे हैं वो और प्रधानमंत्री जो को लेकर जो धारणा बनी है उसे लेकर हम चुनाव आसानी से जीत रहे हैं।"

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement