Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. जींद में ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को मारी टक्कर, 8 की मौत; 8 घायल

जींद में ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक को मारी टक्कर, 8 की मौत; 8 घायल

हरियाणा के जिंद में एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Sep 03, 2024 9:27 IST, Updated : Sep 03, 2024 9:27 IST
ट्रक की टक्कर से 8 की मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE ट्रक की टक्कर से 8 की मौत।

जींद: जिले के नरवाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले तो घायलों को नरवाना के सरकार अस्पताल में लाया गया, लेकिन सभी की हालत गंभीर देखते हुए इन्हें बाद में अग्रोहा रेफर कर दिया गया।

गोगामेड़ी धाम जा रहे थे श्रद्धालु

दरअसल, कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 16 लोग टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। देर रात करीब 1 बजे श्रद्धालुओं को लेकर टाटा मैजिक नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही श्रद्धालुओं से भरी टाटा मौजूद गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई। वहीं आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना के बाद सभी श्रद्धालु टाटा मैजिक में बुरी तरह फंस गए।

आठ लोगों की मौत

हादसे को देखकर सड़क पर जा रहे वाहनों में सवार लोगों ने श्रद्धालुओं को टाटा मैजिक से निकलने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद नरवाना थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी श्रद्धालुओं को नरवाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। (इनपुट- सुनील कुमार)

यह भी पढ़ें- 

नोएडा की सोसायटी में दूषित पानी की सप्लाई का आरोप, 200 से अधिक लोग बीमार

यूपी में फुटबॉल के लिए सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों को बड़ी सौगात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement