Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. VIDEO: सड़क के गड्ढे में समा गया बड़ा सा ट्रक, गुरुग्राम में भारी बारिश ने मचाई तबाही

VIDEO: सड़क के गड्ढे में समा गया बड़ा सा ट्रक, गुरुग्राम में भारी बारिश ने मचाई तबाही

गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़क धंस गई और एक बड़ा ट्रक गड्ढे में पलट गया। शहर में 12 घंटे में 133 मिमी बारिश दर्ज हुई जिससे सड़कों पर जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 10, 2025 02:05 pm IST, Updated : Jul 10, 2025 02:06 pm IST
Gurugram heavy rain, road collapse Gurugram, truck accident Gurugram- India TV Hindi
Image Source : ANI सड़क पर बने गड्ढे में समाया ट्रक।

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के बीच साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) का एक हिस्सा अचानक धंस गया और एक ट्रक विशाल गड्ढे में फंस गया। इस हादसे ने शहर में ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित किया। यह वाकिया रात करीब 10:30 बजे हुआ जब बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया और ट्रक पलट गया। ट्रक अभी भी गड्ढे में फंसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उसे बयान दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर हाल ही में सीवर से जुड़ा रखरखाव का काम हुआ था।

'गुरुग्राम में 12 घंटों में 133 मिमी बारिश हुई'

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में 12 घंटों में 133 मिमी बारिश हुई, जिसमें 90 मिनट के भीतर ही 103 मिमी बारिश दर्ज की गई। पास के वजीराबाद तहसील में भी 122 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश का असर सिर्फ इस हादसे तक सीमित नहीं रहा। दिल्ली-एनसीआर, खासकर गुरुग्राम की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। बसई, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, राजीव चौक, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और कई रिहायशी इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर हिस्सा भी पानी में डूब गया, जिससे अंडरपास बंद हो गए। सुभाष चौक पर पानी 2.5 फीट तक जमा हो गया, जिसके कारण लोग रात 2 बजे तक ट्रैफिक में फंसे रहे।

आगे भी बहुत भारी बारिश की संभावना

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी करते हुए कहा, 'भारी बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव है। ट्रैफिक जाम और आवाजाही में रुकावट के कारण सफर में सामान्य से ज्यादा वक्त लग सकता है।' पुलिस ने लोगों से घर से काम करने या गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम और आसपास के NCR इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शहरवासियों से अपील है कि वे सावधानी बरतें और बारिश के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सुरक्षित रहें।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement