Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बिगड़ती लाइफस्टाइल से बढ़ता है कैंसर का खतरा, बाबा रामदेव से जानें योगाभ्यास से कैसे रहें इस गंभीर बीमारी से दूर

बिगड़ती लाइफस्टाइल से बढ़ता है कैंसर का खतरा, बाबा रामदेव से जानें योगाभ्यास से कैसे रहें इस गंभीर बीमारी से दूर

हेल्थ एक्सपर्ट्स ये मानते हैं कि कैंसर बिगड़े लाइफ स्टाइल और खराब खानपान की बीमारी है। सही रुटीन, रोजाना योगाभ्यास से आप इस बीमारी को दूर रख सकते हैं।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Jun 22, 2025 9:57 IST, Updated : Jun 22, 2025 9:58 IST
बाबा रामदेव
Image Source : AI बाबा रामदेव

एक फ्रांसीसी साइकॉलोजिस्ट एमिल कुए (Émile Coué) हुए हैं जिन्होंने सबकॉन्शियस थेरेपी डेवेलप की। इसमें वो आंखें बंद कराते थे और कहते थे एक घंटे तक बस एक ही चीज रिपीट करो 'मैं स्वस्थ हूं' हर दिन, हर तरह से मैं बेहतर और बेहतर होता जा रहा हूं'। दरअसल, जिस बात को हम रिपीट करते रहते हैं वो सबकॉन्शियस माइंड में बैठ जाती है और जो बात सबकॉन्शियस में बैठ गई, वो वैसा ही रिजल्ट देती है। मतलब ये कि आपके पास ही अपना इलाज मौजूद है।इस ऑटो सजेशन थेरेपी के जरिए 80% तक कैंसर पेशेंट ठीक हो जाते थे और ये तब की बात है, जब कैंसर के लिए कीमोथेरेपी नहीं थी।

आधी जंग तो हम तभी जीत लेते हैं, जब ये मान लेते हैं कि जीत हमारी होगी खासकर उन लोगों के लिए तो ये संजीवनी की तरह है जो किसी क्रिटिकल प्रॉब्लम या फिर कैंसर जैसी बीमारी की गिरफ्त में हैं। प्रॉपर मेडिकेशन के साथ अगर आप सोच पॉजिटिव रखेंगे तो किसी भी परेशानी से पार पाना मुमकिन है..अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को ही ले लीजिए। 'सीरियस' प्रोस्टेट कैंसर डायग्नोस हुआ है। ये कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल गया है जबकि इससे पहले वो स्किन कैंसर की जंग जीत चुके हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स ये मानते हैं कि कैंसर बिगड़े लाइफ स्टाइल और खराब खानपान की बीमारी है। सही रुटीन, रोजाना योगाभ्यास से आप इस बीमारी को दूर रख सकते हैं। तो, चलिए आज कैंसर की एंट्री पर योगिक बैरियर लगाते हैं।

जानलेवा है कैंसर 

  • सही वक्त पर कैंसर की पहचान ही इलाज 

  • शुरुआती स्टेज में ठीक होने के चांस ज्यादा 

  • 70% लोगों का कैंसर लास्ट स्टेज में डिटेक्ट 

  • हर 9 में से एक पर कैंसर का खतरा

तेजी से बढ़ रहा कैंसर –पुरुषों में

  • फूड पाइप कैंसर-13.6%

  • लंग्स का कैंसर- 10.9%

  • पेट का कैंसर - 8.7%

तेजी से बढ़ रहा कैंसर - महिलाओं में

  • ब्रेस्ट कैंसर- 14.5%

  • सर्विक्स कैंसर- 12.2 %

  • गॉल ब्लैडर कैंसर- 7.1%

कैंसर के रिस्क फैक्टर 

  • मोटापा

  • स्मोकिंग

  • एल्कोहल

  • प्रदूषण

  • पेस्टिसाइड

  • सनबर्न

कैंसर में कारगर 

  • व्हीटग्रास

  • गिलोय

  • एलोवेरा

  • नीम

  • तुलसी

  • हल्दी

कैंसर का बचाव ही इलाज - क्या ना खाएं?

  • प्रोसेस्ड फूड

  • तली-भुनी चीज़ें

  • रेड मीट

  • कार्बोनेटेड ड्रिंक्स     

क्या है प्रोस्टेट प्रॉब्लम 

  • पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड 

  • ग्लैंड के अंदर टिश्यूज बढ़ना

  • ग्रंथि का साइज़ बढ़ने लगता है

  • यूरिन फ्लो में रुकावट

प्रोस्टेट कैंसर - क्यों खतरनाक

  • एडवांस स्टेज में पता चलता है

  • देरी की वजह से 65% मामलों में मौत

  • कम उम्र में कर रहा हमला

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement