Thursday, May 16, 2024
Advertisement

गौमूत्र पीना हो सकता है खतरनाक? रिसर्च में बड़ा सच आया सामने

गौमूत्र पीने के नुकसान: गौमूत्र पीने के कई नुकसानों के बारे में एक रिसर्च सामने आया है। इसमें बताया गया है कि इसमें कितने बैक्टीरिया हैं जो कि इंसानों के लिए खतरनाक है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 11, 2023 13:00 IST
cow_urine- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK cow_urine

गौमूत्र पीने के नुकसान: पिछले कई सालों में गौमूत्र को लेकर चर्चा होती रही है। आयुर्वेद में गौमूत्र को कई बीमारियों से बचने का उपाय बताया गया है। यहां तक कि कैंसर की बीमारी में इससे इलाज करने की बात कही गई है। ऐसे में इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (Indian Veterinary Research Institute) का एक शोध सामने आया है जिसमें बताया गया है कि कैसे गौमूत्र पीना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। इतना ही नहीं इस शोध में ये भी बताया गया है कि भैंस का पेशाब, गाय के पेशाब की तुलना में बेहतर है। तो, आइए पहले जान लेते हैं गौमूत्र पीने के नुकसान। 

गौमूत्र को लेकर क्या कहती है ये रिसर्च

गौमूत्र को लेकर इस रिसर्च में बहुत कुछ बताया गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में कुछ छात्रों ने मिलकर गौमूत्र को लेकर एक रिसर्च किया है। इसमें बताया है कि गौमूत्र में 14 तरह के बैक्टीरिया होते हैं और इनमें से अधिकतर ई-कोलाई (Escherichia coli) बैक्टीरिया हैं। 

प्रेगनेंसी में क्या खाएं और किन बातों का रखें ध्यान, सबकुछ जानें बाबा रामदेव से

इंसानों के लिए नुकसानदेह होता है ई-कोलाई (Escherichia coli) बैक्टीरिया

ई-कोलाई (Escherichia coli) इंसानों के पेट में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं और गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं। इस रिसर्च के लिए 73 गाय और भैंस के यूरिन को लिया गया थै। इसमें गायों की कई प्रजातियां जैसे कि साहीवाल, थारपारकर और विंदावी को शामिल किया गया था। इनमें मूत्र में कई प्रकार के बैक्टीरिया पाए गए जो कि बेहद नुकसानदेह हो सकते हैं। 

सुबह उठ कर गर्म पानी पीते हैं आप? वेट लॉस के चक्कर में कहीं कर न लें अपना नुकसान

इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी बताया गया है कि गाय के पेशाब से ज्यादा भैंस का पेशाब फायदेमंद है। भैंस के पेशाब में S Epidermidis और E Rhapontici जैसे ज्यादा प्रभावी बैक्टिया हैं जो कि सेहत के लिहाज से फायदेमंद हो सकते हैं। 

Source: Researchgate.net

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement