Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. क्या गर्भनिरोधक गोली से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा! स्टडी में हुआ खुलासा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्या गर्भनिरोधक गोली से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा! स्टडी में हुआ खुलासा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन ने यह चिंता जताई है कि लंबे समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से महिलाओं में स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में डॉ. बता रहे हैं कि क्या सभी महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों से खतरा है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : May 20, 2025 18:04 IST, Updated : May 20, 2025 18:04 IST
 गर्भनिरोधक गोली से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा
Image Source : SOCIAL गर्भनिरोधक गोली से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा

आज की आधुनिक जीवनशैली में महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग काफी सामान्य रूप से कर रही हैं। ये गोलियां अनचाहे गर्भ से बचने के लिए एक प्रभावी उपाय मानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन ने यह चिंता जताई है कि लंबे समय तक इन गोलियों का सेवन करने से महिलाओं में स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में एशियन हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट - इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी डॉ. प्रतीक चौधरी बता रहे हैं कि क्या सभी महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों से खतरा है?

गर्भनिरोधक गोलियां और उनका प्रभाव: 

गर्भनिरोधक गोलियों में मुख्यतः दो प्रकार के हार्मोन होते हैं एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन। ये हार्मोन शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर गर्भधारण को रोकते हैं। हालांकि, हार्मोन के स्तर में यह परिवर्तन शरीर की रक्त वाहिकाओं और खून के जमने की प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है। खासतौर पर एस्ट्रोजन की मात्रा ज्यादा होने पर खून के थक्के बनने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे स्ट्रोक (जो ब्रेन में ब्लड सप्लाई रुकने से होता है) और मायोकार्डियल इन्फार्क्शन खतरा बढ़ सकता है।

नई स्टडी में क्या पाया गया?

हाल ही की एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च में यह देखा गया कि जो महिलाएं लंबे समय से हार्मोनल गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग कर रही हैं, खासकर वे जिनमें उच्च एस्ट्रोजन डोज़ होता है, उनमें हार्ट अटैक और इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा 1.5 से 2 गुना तक अधिक हो सकता है, विशेष रूप से यदि उनमें पहले से कोई जोखिम कारक जैसे हाई बीपी, डायबिटीज़, या धूम्रपान की आदत हो।

यह भी देखा गया कि नई पीढ़ी की गोलियां, जिनमें हार्मोन की मात्रा कम होती है, उनमें यह जोखिम कम पाया गया है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

किन महिलाओं को अधिक खतरा होता है?

  • धूम्रपान करने वाली महिलाएं: विशेषकर 35 वर्ष से ऊपर की महिलाएं जो स्मोक करती हैं और गर्भनिरोधक गोली ले रही हैं, उनमें हृदय संबंधी घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

  • हाई ब्लड प्रेशर या हाई कोलेस्ट्रॉल: पहले से ही जिन महिलाओं को हाइपरटेंशन या उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनके लिए यह संयोजन खतरनाक हो सकता है।

  • फैमिली हिस्ट्री: अगर परिवार में किसी को स्ट्रोक या हार्ट अटैक का इतिहास रहा है, तो जोखिम और भी अधिक हो जाता है।

  • माइग्रेन: माइग्रेन वाली महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा और बढ़ जाता है।

क्या सभी महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियों से खतरा है?

नहीं, ऐसा नहीं है। स्वस्थ, युवा, और कम जोखिम वाली महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियां आमतौर पर सुरक्षित मानी जाती हैं। लेकिन यह जरूरी है कि हर महिला अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही गर्भनिरोधक का चयन करे और अपनी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन करवाए।

क्या है डॉक्टर की सलाह?

एक प्रोफेशनल कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में मेरा सुझाव है कि अगर कोई महिला गर्भनिरोधक गोलियों का लंबे समय तक उपयोग कर रही है, तो उसे निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:

  • रेगुलर ब्लड प्रेशर चेक करवाएं।

  • लाइफस्टाइल हेल्दी रखें योग, एक्सरसाइज और संतुलित आहार जरूरी है।

  • स्मोकिंग न करें।

  • अगर माइग्रेन, बीपी, डायबिटीज़ या फैमिली हिस्ट्री है, तो डॉक्टर को जरूर बताएं।

  • कम हार्मोन डोज़ वाली या नॉन-हॉर्मोनल विकल्पों पर विचार करें।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement