Thursday, May 02, 2024
Advertisement

थायराइड से बचाव करने में सहायक हैं ये 3 आयुर्वेदिक नुस्खे, इन फूड्स का भी करें सेवन

थायराइड से बचाव करने में कौन सी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं? जानिए

India TV Health Desk Edited by: India TV Health Desk
Updated on: December 17, 2021 16:01 IST
थायराइड - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV थायराइड 

Highlights

  • थायराइड से बचाव के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे।
  • थायराइड मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है अश्वगंधा, मुलेठी और तुलसी।

गलत लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण होने वाली बीमारियों में थायराइड सबसे आम है। महिलाओं में ये बीमारी बहुत आम हो गई है। थायराइड, गर्दन के अंदर मौजूद तितली के आकार की ग्रंथि होती है जिसका काम हार्मोन बनाना होता है। शरीर में जिंक, आयोडीन और सेलेनियम जैसे जरूरी पोषक तत्वों की कमी होने से ये बीमारी होती है। इसके अलावा बहुत ज्यादा दवा लेने से हाई बीपी या लो बीपी की वजह से भी थायराइड हो सकता है। नींद कम आना, कमजोरी महसूस होना या जरूर से ज्यादा प्यास लगना इसके आम लक्षण हैं। कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, थायराइड से बचाव करने में सहायक होती हैं। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में किस तरह से फायदेमंद है अलसी? जानिए इसका जवाब

थायराइड पेशेंट के लिए फायदेमंद हो सकती हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

अश्वगंधा

ashwagandha

Image Source : INSTAGRAM/YALLA.ORGANIC YALLA
अश्वगंधा

अश्वगंधा चूर्ण बाजार में आसानी से मिल जाता है। थायराइड पेशेंट इस दूध में मिलाकर पी सकते हैं। या इसके जड़ को पानी में उबालकर पी सकते हैं। इससे हार्मोन्स को बैलेंस रखने में मदद मिलती है।

तुलसी

tulsi

Image Source : INSTAGRAM/ANTIQUITY_OF_INDIA
तुलसी 

लंबे समय से कई बीमारियों का इलाज करने के लिए तुलसी का सेवन किया जाता रहा है। थायराइड में भी तुलसी काफी फायदेमंद होती है। इसके लिए आप 2 चम्मच तुलसी के रस में एलोवेरा का जूस मिलाकर पिएं। इससे आपको काफी राहत मिल सकती है।

मुलेठी

mulethi

Image Source : FREEPIK.COM
मुलेठी 

मुलेठी, थायराइड हार्मोन को नियंत्रित रखने के साथ ही थायराइड कैंसर से भी बचाता है। इसमें ऐसा एसिड होता है जो थायराइड कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

थायराइड मरीजों के लिए ये फूड्स भी हैं फायदेमंद

नारियल तेल

coconut oil

Image Source : PIXABAY
नारियल तेल 

नारियल का तेल स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। ये वजन घटाने से लेकर मधुमेह जैसी बीमारियों से भी निजात दिलाता है। थायराइड के मरीज खाने में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लौकी

lauki juice

Image Source : INSTAGRAM
लौकी का जूस 

थायराइड पेशेंट के लिए लौकी एक अच्छा ऑप्शन है। खाली पेट लौकी का जूस पीने से कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं।  इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है जिससे शरीर हाइड्रेट रहता है।

काली मिर्च

black pepper

Image Source : PIXABAY
काली मिर्च

नियमित रूप से भोजन में थोड़ी मात्रा में काली मिर्च का सेवन करना लाभदायक हो सकता है। इसमें पिपराइन और  एंटी-डिप्रेसेंट के गुण होते हैं जो टेंशन, डिप्रेशन को दूर रखने में सहायक हैं। साथ ही इसका सेवन करने से हड्डियों के दर्द को भी दूर किया जा सकता है।

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

डायबिटीज पेशेंट खाली पेट करें इस आयुर्वेदिक जूस का सेवन, जल्द ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

सर्दियों में जरूर खाएं सोंठ के लड्डू, जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत, नहीं लगेगा सर्दी-जुकाम

झटपट बनकर तैयार हो जाती है आंवले की खट्टी-तीखी चटनी, सेवन करने के हैं कई फायदे

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement