Thursday, April 25, 2024
Advertisement
Good News

MP: पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल, डिलीवरी बॉय को दिलाई नई मोटरसाइकिल, खुद किया पेमेंट

एसएचओ तहजीब काजी ने बताया कि हमने इस शख्स को पेट्रोलिंग के दौरान देखा। हमारे पूछने पर उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान है और इसलिए मोटरसाइकिल खरीदने में असमर्थ है।   

Rituraj Tripathi Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: May 02, 2022 22:11 IST
Madhya Pradesh - India TV Hindi
Image Source : ANI Madhya Pradesh 

Highlights

  • इंदौर में पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल
  • पुलिस ने डिलीवरी बॉय को दिलाई नई मोटरसाइकिल
  • आर्थिक परेशानी की वजह से मोटरसाइकिल ले पाने में असमर्थ था शख्स

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस ने मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए एक खाना डिलीवरी करने वाले शख्स को नई मोटरसाइकिल दी है। ये मामला इंदौर के विजय नगर पुलिस स्टेशन का है। जहां पुलिसकर्मियों ने साइकिल पर खाना डिलीवरी करने वाले एक शख्स को मोटरसाइकिल खरीदकर दी। 

एसएचओ तहजीब काजी ने बताया कि हमने इस शख्स को पेट्रोलिंग के दौरान देखा। हमारे पूछने पर उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान है और इसलिए मोटरसाइकिल खरीदने में असमर्थ है। 

एसएचओ तहजीब ने बताया कि एक मानवीयता के नाते हमने पैसों का योगदान दिया और उसके लिए एक बाइक खरीदी। हमने करीब 32,000 रुपए का शुरुआती भुगतान कर दिया है और पहली किस्त भी दे दी है। उसने हमें आश्वासन दिया है कि वह बाकी किश्तों का भुगतान करेगा लेकिन अगर उसे कोई समस्या आती है तो हम उसकी मदद करेंगे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Good News News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement