Thursday, May 02, 2024
Advertisement

मिजोरम में कोविड-19 के 23 नये मामलों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी

मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 28, 2020 13:29 IST
22 Assam Rifles Personnel Test Positive For Coronavirus In Mizoram- India TV Hindi
Image Source : PTI 22 Assam Rifles Personnel Test Positive For Coronavirus In Mizoram

आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है। 

Related Stories

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि आइजोल के पास जोखावसांगा में तैनात असम राइफल्स के 22 कर्मी और एक अन्य व्यक्ति सोमवार की रात जोराम मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। ये सभी हाल ही में नेपाल से लौटे थे। 

अधिकारियों ने बताया कि 384 मामलों में से 191 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 193 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50.56 प्रतिशत है। 

आइजोल जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 205 मामले सामने आए हैं। इसके बाद लुंगलेई में 71, सियाहा में 26 और लांगतलई और ममित में 21-21 मामले हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हनाहथियास, सैतुआल और खावजाल जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि मिजोरम में सोमवार तक 20.053 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement