Thursday, May 02, 2024
Advertisement

'आजादी का अमृत महोत्सव' पर देश भर में आयोजित किये जायेंगे 75 'हुनर हाट': मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने एक बयान जारी कर यह भी बताया कि देश भर की खाली पड़ी वक्फ जमीनों पर 75 'अमृत महोत्सव पार्क' का भी निर्माण कराया जायेगा। इन "अमृत महोत्सव पार्कों" का निर्माण केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की "वक्फ विकास योजना' और "प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम" के तहत किया जायेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 16, 2021 16:02 IST
'आजादी का अमृत महोत्सव' पर देश भर में आयोजित किये जायेंगे 75 'हुनर हाट': मुख्तार अब्बास नकवी - India TV Hindi
Image Source : PIB FILE PHOTO 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर देश भर में आयोजित किये जायेंगे 75 'हुनर हाट': मुख्तार अब्बास नकवी 

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न 'अमृत महोत्सव' पर देश भर में 75 'हुनर हाट' के जरिये साढ़े सात लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार और रोजगार के अवसरों से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल के कारण इन 75 'हुनर हाट' के आयोजन में दो साल का समय लग सकता है।

नकवी ने एक बयान जारी कर यह भी बताया कि देश भर की खाली पड़ी वक्फ जमीनों पर 75 'अमृत महोत्सव पार्क' का भी निर्माण कराया जायेगा। इन "अमृत महोत्सव पार्कों" का निर्माण केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की "वक्फ विकास योजना' और "प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम" के तहत किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि "अमृत महोत्सव" के अन्तर्गत 2023 तक 'मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरों, कवि सम्मेलनों का भी देश भर में आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने एवं उभरते शायर एवं कवि भाग लेंगे।

नकवी ने बताया, '75 हुनर हाट देश के सभी भागों में 'वोकल फॉर लोकल' के स्वदेशी संकल्प के साथ होंगे। इसमें सभी प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। "हुनर हाट" में ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक व्यंजनों-पकवानों का सेक्शन 'बावर्चीखाना' भी होगा।' उन्होंने कहा कि "हुनर हाट" में प्रतिदिन सायंकाल देश के जाने-माने कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement