Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सपा नेता अबू आजमी को धमकी भरा फोन आया, पुलिस ने मामला दर्ज किया

समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आये हैं। आजमी के बेटे की एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: July 30, 2017 18:47 IST
abu azmi- India TV Hindi
abu azmi

मुंबई: समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आये हैं। आजमी के बेटे की एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक एक धार्मिक संगठन का सदस्य होने का दावा करने वाले शख्स ने महाराष्ट्र के विधायक आजमी को कथित तौर पर पिछले कुछ दिन में चार से पांच बार फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की सपा इकाई के प्रमुख के बेटे फरहान आजमी की शिकायत पर मंगलवार को आईपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। ये प्रावधान धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना, शांति भंग की मंशा से इरादतन अपमान करना आदि से जुड़े हैं।

फरहान ने मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती को भी संबोधित अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फोन करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले का पता लगाने के लिए प्रयास चल रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement