Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एयर इंडिया एक्सप्रेस: 2010 में भी रनवे पर ओवरशूट हुआ था विमान, 158 लोगों की हुई थी मौत

एयर इंडिया एक्सप्रेस: 2010 में भी रनवे पर ओवरशूट हुआ था विमान, 158 लोगों की हुई थी मौत

कोझिकोड के पास आज हुए विमान हादसे ने वर्ष 2010 के उस भयानक हादसे की याद दिला दी जिसमें 158 लोगों की मौत हुई थी। य

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 07, 2020 09:23 pm IST, Updated : Aug 07, 2020 11:43 pm IST
एयर इंडिया एक्सप्रेस: 2010 में हुआ था बड़े हादसे का शिकार, 158 लोगों की हुई थी मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE एयर इंडिया एक्सप्रेस: 2010 में हुआ था बड़े हादसे का शिकार, 158 लोगों की हुई थी मौत

नई दिल्ली: कोझिकोड के पास आज हुए विमान हादसे ने वर्ष 2010 के उस भयानक हादसे की याद दिला दी जिसमें 158 लोगों की मौत हुई थी। यह विमान दुबई से मंगलोर की उड़ान पर था। 22 मई 2010 को दुबई से मंगलोर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोईंग 737-800 फ्लाइट संख्या 812 मंगलोर एयरपोर्ट पर उतरते समय ओवर शूट कर गया था। इस हादसे में चालक दल के सदस्यों समेत 158 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि हादसे में आठ लोगों की जान बच गई थी। यह हादसा बोईंग के बड़े हादसों में एक था। यह विमान लैंडिंग के दौरान ओवरशूट हुआ था। ओरवशूट होते ही यह विमान घाटी में जा गिरा और आग लग गई थी। 

आपको बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 191 लोग सवार थे। डीजीसीए के एक बयान में कहा गया कि एआईईएएक्सबी1344, बी737 दुबई-कालीकट उड़ान जिसमें 191 लोग सवार थे दुर्घटना का शिकार हुई है। डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement