Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले हुआ कोच का निधन

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले हुआ कोच का निधन

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई है, लेकिन अगले ही दिन इस लीग में एक बहुत बड़ी घटना हुई। एक टीम के असिस्टेंट कोच का निधन हो गया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 27, 2025 03:48 pm IST, Updated : Dec 27, 2025 03:49 pm IST
Mahbub Ali Zaki - India TV Hindi
Image Source : X@TODATB1 महबूब अली जाकी

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग में दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 27 दिसंबर को इस सीजन का पहला मुकाबला राजशाही वॉरियर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले ढाका कैपिटल्स के अस्सिस्टेंट कोच महबूब अली जकी मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे, जिससे ढाका कैपिटल्स के खेमे में टेंशन बढ़ गई। जकी को मैच से पहले सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद उनका निधन हो गया।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेहोश हुए थे बांग्लादेश के कोच

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान महबूब अली ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने मैच वाले दिन प्री-मैच ड्रिल में हिस्सा भी लिया था। हालांकि जब टीम का प्रैक्टिस खत्म होने वाला था तब वह अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत ही मेडिकल सुविधा प्रदान की गई। उन्हें सीपीआर भी दिया गया। लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर कहा कि बोर्ड BCB गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) T20 2026 में ढाका कैपिटल्स के 59 वर्षीय असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी के निधन पर गहरा दुख जताता है। आज, 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर करीब 1:00 बजे उनका निधन हो गया। फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को बहुत सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस बहुत बड़े नुकसान की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरी क्रिकेट बिरादरी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

कई प्लेयर्स के मेंटोर रह चुके हैं महबूब अली

इसके अलावा ढाका कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, ढाका कैपिटल्स परिवार के प्रिय असिस्टेंट कोच ने हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद हमें छोड़कर चले गए हैं। हम इस अपूरणीय क्षति से बहुत दुखी हैं। हमारी उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना है। महबूब अली बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए भी कई अहम भूमिका निभा चुके हैं। वह कई खिलाड़ियों के मेंटर भी रह चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को अपनी कोचिंग में चैंपियन भी बनाया है। बांग्लादेश ने साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और वह तब टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें:

जीत के बाद इंग्लैंड को PCT में हुआ फायदा, WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार मिली हार

ENG vs AUS: भारतीय टीम के बराबर पहुंचा इंग्लैंड, इतने साल बाद ऑस्ट्रेलिया में नसीब हुई टेस्ट जीत

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement