Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केजरीवाल सरकार ने 'जेम्स बॉन्ड' को भेजा नोटिस, जानें क्यों

केजरीवाल सरकार ने 'जेम्स बॉन्ड' को भेजा नोटिस, जानें क्यों

1953 में जन्मे ब्रॉसनन आइरिश मूल के हॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने 1995 से 2002 तक बॉन्ड सीरीज की 4 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले किया। ब्रॉसनन ने बॉन्ड सीरीज की फिल्मों- गोल्डन आई, टुमॉरो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज नॉट इनफ, डाई अनदर डे और एंडवेंचर फि

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 15, 2018 10:50 IST
Arvind-Kejriwal-issued-notice-to-Hollywood-actor-Pierce-Brosnan-for-Pan-Masala-Ad- India TV Hindi
केजरीवाल सरकार ने 'जेम्स बॉन्ड' को भेजा नोटिस, जानें क्यों

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने पान मसाला का एड करने के लिए जेम्स बॉन्ड को नोटिस भेजा है। इसका जवाब देने के लिए हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन को 10 दिन का वक्त दिया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अगर अभिनेता तय वक्त में जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो उन पर 5 हजार जुर्माना या 2 साल की सजा हो सकती है। बता दें कि ब्रॉसनन ने हॉलीवुड फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल कर मशहूर हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ब्रॉसनन को सिगरेट एंड टोबैको प्रोडक्ट एक्ट, 2003 का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया गया है। इस एक्ट के तहत तंबाकू से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने पर बैन है इसलिए COTPA 2003 के तहत उन्हें भी पार्टी बनाया है।

बॉन्ड को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पान मसाला में इस्तेमाल की जाने वाली सुपाड़ी चबाने से कैंसर हो सकता है और साइंटिस्ट इसे साबित भी कर चुके हैं। एक फेमस एक्टर जो लाखों लोगों खासकर युवाओं का रोल मॉडल है, ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करेगा तो सही नहीं है।

बॉन्ड ने कंपनी पर लगाया था धोखे का आरोप

2016 में एड करने के बाद ब्रॉसनन ने दावा किया था कि पान मसाला कंपनी ने उनके साथ किए कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। ब्रॉसनन ने कहा था कि उन्हें लगा कि वो माउथ फ्रेशनर का एड कर रहे हैं। ब्रॉसनन ने यह भी आरोप लगाया था कि कंपनी ने उन्हें गलत तरीके से अपने प्रोडक्ट का ब्रांड एम्बेसडर प्रेजेंट कर दिया।

कौन हैं ब्रॉसनन?
1953 में जन्मे ब्रॉसनन आइरिश मूल के हॉलीवुड एक्टर हैं। उन्होंने 1995 से 2002 तक बॉन्ड सीरीज की 4 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले किया। ब्रॉसनन ने बॉन्ड सीरीज की फिल्मों- गोल्डन आई, टुमॉरो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज नॉट इनफ, डाई अनदर डे और एंडवेंचर फिल्म Dante's Peak में भी काम किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement