Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. होली के साथ जुमे की नमाज, देश भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पुलिस की गश्त बढ़ी

होली के साथ जुमे की नमाज, देश भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, पुलिस की गश्त बढ़ी

देश के सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हिंदुओं से अपील की गई है कि जो व्यक्ति होली नहीं खेलना चाहता उसे रंग न लगाएं। इसके साथ ही मुस्लिमों से कहा गया है कि घर की नजदीकी मस्जिद में ही नमाज पढ़ें।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 13, 2025 23:31 IST, Updated : Mar 14, 2025 0:00 IST
Prayagraj Police parade
Image Source : PTI प्रयागराज में पुलिसकर्मियों की परेड

होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे। चौदह मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमजान महीने के जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी। पुलिस ने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है तथा ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है। पुलिस के अनुसार शहर के हर जिले में नियमित रूप से अमन समितियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी के सभी 15 पुलिस जिलों को खास तौर पर रिहायशी इलाकों और होली के लिए प्रसिद्ध जगहों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पूर्वोत्तर जिले में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। निरंतर निगरानी के साथ सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है, जबकि उन्नत ड्रोन तकनीक के माध्यम से संभावित खतरों को कम किया जा रहा है।’’

राजस्थान में 1500 कांस्टेबल संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 

 जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि 11 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 40 से अधिक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करीब 80 क्षेत्राधिकारी, करीब 1500 कांस्टेबल सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 300 से अधिक महिला कर्मियों को भी तैनात किया गया है। संवेदनशील थाना क्षेत्रों में रिजर्व बल तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी के लिए गश्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हर छोटी-बड़ी घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सिंह ने बताया कि होली पर बड़ी संख्या में बाहर से भी पर्यटक जयपुर आते हैं इसलिए नकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। 

सीएम योगी ने होली मिलजुल कर मनाने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने होली के दौरान अनिच्छुक लोगों को जबरन रंग नहीं लगाने का आग्रह करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि आपसी सम्मान के साथ मनाए जाने वाले त्योहार ज्यादा खुशी लेकर आते हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए सद्भाव के साथ होली मनानी चाहिए। आपसी सम्मान के साथ मनाए जाने वाले त्यौहार अधिक खुशी लाते हैं। दूसरों पर, विशेषकर जो अस्वस्थ हैं उन पर जबरन रंग न लगायें।” आदित्यनाथ ने पांडेयहाटा में होलिका दहन उत्सव समिति द्वारा आयोजित भक्त प्रह्लाद शोभा यात्रा में कहा कि होलिका दहन अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों को जलाने का प्रतीक होना चाहिए। 

अमन समितियों के साथ बैठक कर रहे अधिकारी

दिल्ली के एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूरे जिले में गश्त की जा रही है तथा बाजार कल्याण संघों (एमडब्ल्यूए) और ‘रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए)’ के साथ बैठकें की जा रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम हर जिले में अमन समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं क्योंकि होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। दोनों पक्ष बहुत सहयोगपरक हैं और लगातार हमारे संपर्क में हैं।’’ 

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने और लालबत्ती पार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीम तैनात की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि होली के दिन कड़ी जांच की जाएगी। पुलिस ने लोगों को जिम्मेदारी से जश्न मनाने का सुझाव भी दिया। पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल खुद की जान को खतरा होता है, बल्कि दूसरों को भी खतरा होता है। पुलिस के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने के अलावा, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी और ‘स्टंट बाइकिंग’ पर नज़र रखने के लिए विशेष टीम तैनात की जाएंगी। पुलिस ने कहा कि वह मस्जिद के इमामों से भी बात कर रही है और उनका सहयोग भी मांग रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement