IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 विदेशी बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 विदेशी बल्लेबाज
Written By: Hitesh Jha Published on: March 11, 2025 19:54 IST
Image Source : Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का ये मंच भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी दुनिया के सामने खुद को साबित करने का मौका देता है। यही कारण है कि इस लीग में खेलकर कई विदेशी खिलाड़ियो ने भी खुद साबित करके अपना नाम कमाया है। हम आज आपको उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : AP
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वो इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 184 मैचों की 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन रहा।
Image Source : X
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम है। डिविलियर्स ने इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स और RCB के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन रहा।
Image Source : RCB
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। गेल इस लीग में KKR, पंजाब किंग्स और RCB के लिए खेले थे। इस दौरान उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन रहा।
Image Source : Getty
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ओपनर फाफ डु प्लेसिस का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वो इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 145 मैचों की 138 पारियों में 35.99 की औसत से 4571 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 145 मैचों की 141 पारियों में 30.99 की औसत से 3874 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 117 रन रहा।