अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका की हाल ही में उनके गृहनगर ग्वालियर में शादी से बेहद खुश हैं। शुक्रवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पल कैद हुआ जब उनकी बहन कृतिका के साथ गलियारे से नीचे उतरीं और कार्तिक ने उनके ऊपर फूलों की छतरी को धीरे से पकड़ा हुआ था। सभी कार्तिक के गाने तेरा यार हूं मैं पर डांस करते नज़र आए। कार्तिक की बहन डॉ. कृतिका तिवारी हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने पायलट तेजस्वी कुमार सिंह से शादी की है। कई दिनों से कार्तिक की बहन के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियो वायरल हो रहे थे और खुद कार्तिक ने फैन्स को सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई थी। इस बीच, कार्तिक 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा निर्मित है। कार्तिक और अनन्या के अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी हैं। यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक और अनन्या को आखिरी बार फिल्म 'पति पत्नी और वो' में साथ देखा गया था।
हल्दी सेरेमनी के वायरल हुए थे वीडियो
बता दें कि इससे पहले कार्तिक ने अपनी बहन की शादी की रस्मों के वीडियो शेयर किए थे। हल्दी सेरेमनी में कार्तिक अपने परिवार के लोगों के साथ डांस करते नजर आए थे। कार्तिक के मां और पिता दोनों डॉक्टर हैं। कार्तिक की बहन भी एक डॉक्टर है और उन्होंने एक पायलेट से शादी की है। अब शादी की तस्वीरें और वीडियो कार्तिक ने अपने फैन्स के साथ शेयर किए हैं। इसके बाद से इन पोस्ट पर कार्तिक की बहन को नई जिंदगी की शुरुआत की बधाइयां मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें- 100 साल पुराने ईयररिंग ने नीता अंबानी के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस, सादगी से जीत लिया दिल
स्मृति मंधाना के हाथ से गायब दिखी सगाई की रिंग, क्या टूट गई पलाश मुच्छल संग शादी?