Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. किडनी में पथरी होने पर चबाकर खा लें ये पत्ते, बिना ऑपरेशन के निकल जाएगी पथरी, जीवन में कभी नहीं होगी स्टोन की प्रॉब्लम

किडनी में पथरी होने पर चबाकर खा लें ये पत्ते, बिना ऑपरेशन के निकल जाएगी पथरी, जीवन में कभी नहीं होगी स्टोन की प्रॉब्लम

Home Remedies For Kidney Stones: किडनी में पथरी की समस्या है तो इसके लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय काफी असरदार साबित होते हैं। स्वामी रामदेव की मानें तो इस पौधे के पत्ते चबाकर खाने से किडनी ही नहीं शरीर में कहीं भी पथरी की समस्या नहीं होगी और किडनी की पथरी आसानी से निकल जाएगी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Mar 13, 2025 07:41 am IST, Updated : Mar 13, 2025 07:41 am IST
किडनी की पथरी निकालने के घरेलू उपाय- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL किडनी की पथरी निकालने के घरेलू उपाय

आयुर्वेद में ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जिनका इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है। इन पौधों में अनगिनत औषधीय गुण पाए जाते हैं। ऐसा ही एक चमत्कारी पौधा है पत्थर चट्टा, जो पथरी में दवा का काम करता है। किडनी में पथरी होने पर पत्थरचट्टा का इस्तेमाल करने से स्टोन निकल जाता है। जैसा कि पौधे के नाम है पत्थर चट्टा, यानि पत्थर को चाटने वाला। इस पौधे की कुछ पत्तियां चबाकर खाने से पथरी को खत्म किया जा सकता है। 

योग गुरु स्वामी रामदेव का मानना है कि अगर किसी को पथरी की समस्या हो जाए तो पथरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल कर सकता है। पत्थर चट्टा के पत्तों को चबाकर खाने से आपको पथरी से राहत मिल सकती है। खास बात ये है कि इससे जीवन में कभी भी आपको पथरी की समस्या नहीं होगी।

पत्थरचट्टा के औषधीय गुण

पथरचट्टा में एल्कलॉइड्स, ग्लाइकोसाइड्स, फ्लेवोनोइड्स, ट्राइटरपेन्स, बुफैडियनोलाइड्स, कार्डिएनोलाइड्स, लिपिड और स्टेरॉयड जैसे बायोएक्टिव यौगिकों पाए जाते हैं। पत्थरचट्टा का इस्तेमाल डायबिटीज, सूजन, फंगस, पेट में अल्सर, किडनी की पथरी और लिवर से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है। पत्थरचट्टा का पौधा आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके मोटे पत्तों का उपयोग किया जाता है। 

किडनी में कैसे काम करता है पत्थरचट्टा

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी एंड फाइटोकेमिकल रिसर्च की मानें तो पथरचट्टा किडनी में होने वाली पथरी को निकालने में असरदार काम करता है। । किडनी में पाई जाने वाली पथरी कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल से बनी होती है। वहीं पथरचट्टा में सैपोनिन होता है, जिससे कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल टूट सकते हैं। इस तरह पेशाब के जरिए किडनी की पथरी के टुकड़े बाहर निकल सकते हैं।

कभी नहीं होगी पथरी की समस्या

स्वामी रामदेव की मानें तो पत्थरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल करने से आपको जीवनभर पथरी का समस्या नहीं होगी। किडनी में पथरी होना बहुत आम है। इससे बचने के लिए आप पत्थचट्टा का इस्तेमाल करें। पत्थरचट्टा के पत्तों को कच्चा चबा खा लें। या इन्हें पीसकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement