Sunday, May 05, 2024
Advertisement

त्रिपुरा: मवेशी तस्करों ने BSF अधिकारी पर किया हमला, हालत नाजुक

घटना देर रात 2 बजे सिपहिजाला जिले में बेलारडेपा सीमा चौकी के पास हुई, जब अधिकारी को कथित तौर पर तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 16, 2017 15:08 IST
Deepak Mondal | Pic Courtesy ANI- India TV Hindi
Deepak Mondal | Pic Courtesy ANI

अगरतला: त्रिपुरा में भारत-बांग्लोदश सीमा पर रविवार देर रात संदिग्ध मवेशी तस्करों ने BSF के एक कमांडिंग अफसर पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा रक्षा बल के 145वें बटालियन के अधिकारी दीपक के. मंडल की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना देर रात 2 बजे सिपहिजाला जिले में बेलारडेपा सीमा चौकी के पास हुई, जब अधिकारी को कथित तौर पर तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। 

उन्होंने बताया कि बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मवेशी तस्करों एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वह इलाके में अपनी टीम के साथ गश्त लगा रहे थे। मंडल ने कुछ मवेशी तस्करों को देखा और उन्हें चुनौती दी। उनके साथ मौजूद गार्ड और ड्राइवर ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी। उन्होंने कहा, ‘25 सदस्यीय तस्करों का एक समूह ईंट, लाठी और कुल्हाड़ियां लेकर जा रहा था। ललकारने पर तस्करों ने अधिकारी और गश्त दल को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान तस्करों ने अधिकारी को अपने वाहन से पीछे से टक्कर मार दी।’ 

अधिकारी ने बताया कि मंडल के पांव और सिर में गंभीर चोट आई है और उनकी हालत नाजुक है। अधिकारी ने बताया कि स्थित पर काबू पाने के लिए उनके साथ मौजूद सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने एके राइफल की 5 गोलियां चलाई। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। आपको बता दें कि सीमा पर मवेशियों की तस्करी के काफी मामले सामने आते हैं, और BSF ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई करती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement