Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB vs GT: विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

RCB vs GT: विराट कोहली का बड़ा कीर्तिमान, IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। इस पारी के साथ उन्होंने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Written By: Mohid Khan
Published : May 05, 2024 6:41 IST, Updated : May 05, 2024 6:41 IST
virat kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli RCB vs GT: आईपीएल 2024 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में एक शानदार पारी देखने को मिली। वहीं, उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी नहीं कर सका था। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास 

विराट कोहली ने इस मैच में 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। विराट की इस पारी के चलते टीम को 4 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में जीते हुए मैचों में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। खास बात ये है कि विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने जीते हुए मैचों में 4000 रन बनाए हैं। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था। 

आईपीएल में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन

4039 रन - विराट कोहली*

3945 रन - शिखर धवन
3918 रन - रोहित शर्मा
3710 रन - डेविड वॉर्नर
3559 रन - सुरेश रैना

टी20 फॉर्मेट में हासिल की खास उपलब्धि

विराट कोहली ने इस पारी के दौरान अपने टी20 करियर में 12500 रन का आंकड़ा भी छुआ। विराट टी20 क्रिकेट में 12500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ही ये कारनामा कर सके हैं। विराट टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान के मामले में भी चौथे नंबर पर हैं। विराट के अब टी20 क्रिकेट में 12536 रन हो गए हैं। 

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

14562 रन - क्रिस गेल
13360 रन - शोएब मलिक
12900 रन - कीरोन पोलार्ड.
12536 रन - विराट कोहली*

ये भी पढ़ें

RCB ने गुजरात टाइटंस को दी 4 विकेट से मात, प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

VIDEO: कोहली ने मैदान पर दिखाई चीते सी फुर्ती, शाहरुख खान को रन आउट करने के बाद किया फ्लाइंग किस का इशारा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement