Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Coronavirus cases in India : देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 1637, सिर्फ 12 घंटों में 240 नए पॉजिटिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार पहली अप्रैल को लगभग 12 घंटे के अंदर ही 240 मामले बढ़ गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2020 13:52 IST
Corona virus Cases in India- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Corona virus Cases in India

देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार पहली अप्रैल को लगभग 12 घंटे के अंदर ही 240 मामले बढ़ गए हैं। मंगलवार शाम तक देशभर में कुल 1397 मामले दर्ज किए गए थे लेकिन बुधवार दिन में यह बढ़कर 1637 हो गए हैं। इन मामलों में 38 मामले ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस की वजह से व्यक्ति की मृत्यु हुई है, हालांकि 132 मामले ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े दिए गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह नौ बजे के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार के आंकड़े जारी होने के बाद से मौत के तीन नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पहली अप्रैल दोपहर तक देशभर में सामने आए कुल 1337 मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से 302, केरल से 241, तमिलनाडु से 124, दिल्ली से 120, उत्तर प्रदेश से 103 और कर्नाटक से 101 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रह हैं। यहां 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 120 हो गए हैं। 

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। लेकिन कल शाम से अगले 12 घंटों में ये मामले जिस रफ्तार से बढ़े हैं उसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 31 मार्च की रात 9 बजे से लेकर 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे के बीच राज्य में कोरोना वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं। इस जबर्दस्त वृद्धि के साथ ही यहां एक ही रात में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होकर 87 पहुंच गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement