Friday, May 03, 2024
Advertisement

Coronavirus: भारत में 24 घंटे में रिकार्ड 6 हजार से ज्यादा मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 1.25 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 6654 दर्ज किए गए और भारत में 137 लोगों की मौतें हुईं है। देश में अब कुल मामलों की संख्या 125101 है, जिनमें 69597 सक्रिय मामले और 3720 मौतें शामिल हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 24, 2020 9:18 IST
Coronavirus cases in India till 23rd May- India TV Hindi
Coronavirus cases in India till 23rd May

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 6654 मामले दर्ज किए गए और 137 लोगों की मौतें हुईं है। देश में अब कुल मामलों की संख्या 125101 है, जिनमें 69597 सक्रिय मामले और 3720 मौतें शामिल हैं। जिन 137 लोगों की मौत हुई है उनमें से 63 महाराष्ट्र में, 29 गुजरात में, 14-14 दिल्ली और उत्तर प्रदेश में, छह पश्चिम बंगाल में, चार तमिलनाडु में, दो-दो राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में तथा एक मरीज की मौत हरियाणा में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।​। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। देश में अबतक संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 44582 सामने आए है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु 14753, तीसरे पर गुजरात 13268, चौथे पर दिल्ली 12319 और पांचवे पर राजस्थान 6494 मामलों के साथ है। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से ही राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। इसका चौथा चरण 18 मई से शुरू हुआ है और 31 मई तक जारी रहेगा, हालांकि इस चरण में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकारों (केन्द्र और राज्य) ने काफी रियायतें दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और कोविड-19 कार्य बल के सदस्यों ने हालांकि कई अध्ययनों और अनुसंधानों का संदर्भ देकर अपना तर्क मजबूत किया है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन बहुत प्रभावी रहा है। 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और एक महत्वपूर्ण उच्चाधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉक्टर वी.के.पॉल ने कोविड-19 हालात पर कहा कि भारत में समय पर, चरणबद्ध तरीके से, अग्रसक्रिय और पहले से स्थिति भांप कर सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी उपाय के रूप में लॉकडाउन को लागू किया गया और यह सरकार की व्यापक नीति और रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों की संख्या के तरह ही कोविड-19 से होने वाली मौतें भी लॉकडाउन के कारण कम हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement