Friday, April 26, 2024
Advertisement

Coronavirus: मुंबई में पकड़ी गई नकली सेनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री, 1632 बोतलें बरामद

क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से लगभग 1632 बड़ी और छोटी सेनिटाइजर की बोतलें बरामद की हैं। जिस कम्पनी के नाम इस्तेमाल सेनिटाइजर बनाने के लिए किया जा रहा था वह कम्पनी सेनिटाइजर बनाती ही नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2020 15:41 IST
Coronavirus: मुंबई में पकड़ी गई नकली सेनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री, 1632 बोतलें बरामद- India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: जहां करोना वायरस (Corona Virus) को लेकर एक तरफ सेनिटाइजर (Sanitizer) इस्तेमाल करने को लेकर हिदायत दी जा रही है वहीं कुछ लोगों द्वारा इसकी आड़ में कालाबाजरी को अंजाम दिया जा रहा था। इसी मामले का खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से साकीनाका स्थित एक कंपनी पर छापा मारकर किया गया। यहां एक कंपनी की आड़ में नकली सेनिटाइजर बनाया जा रहा था। छापे की कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांस के डीसीपी अकबर पठान के नेतृत्व में की गई।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से लगभग 1632 बड़ी और छोटी सेनिटाइजर की बोतलें बरामद की हैं। जिस कम्पनी के नाम इस्तेमाल सेनिटाइजर बनाने के लिए किया जा रहा था वह कम्पनी सेनिटाइजर बनाती ही नहीं है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सेनिटाइजर की जो बोतलें मौके से बरामद की है वह अलग-अलग मात्रा में पैक की जा रही थी। आरोपी का नाम दिलीप चमरिया है

मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना

दरअसल मुंबई क्राइम ब्रीच यूनिट-7 को सूचना मिली थी कि साकीनाका स्थित एक कंपनी में नकली सेनिटाइजर बनाया जा रहा है। जिसे लेकर उन्होंने एक टीम बनाई और आज छापा मारा तो पाया कि किसी और कंपनी की आड़ लेकर बिना लाइसेंस के सेनिटाइजर बनाया जा रहा है। सेनिटाइजर की बोतल मौके अलग-अलग मात्रा में बरामद की गई हैं। सेनिटाइजर के 500 लीटर के 360 केन और 1632 बोतल बरामद की गई। फिलहाल आरोपी पे मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement