Friday, May 10, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस पर अच्छी खबर! लगातार 8वें दिन मिले 50 हजार से कम नए केस

भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं। यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकडे काफी अहमियत रखते हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: November 15, 2020 19:05 IST
कोरोना वायरस पर अच्छी खबर! लगातार 8वें दिन मिले 50 हजार से कम नए केस- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना वायरस पर अच्छी खबर! लगातार 8वें दिन मिले 50 हजार से कम नए केस

नई दिल्ली: भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं। यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकडे काफी अहमियत रखते हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 42,156 लोग संक्रमण मुक्त हो गए।

आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 4,79,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है। इससे पहले सात नवंबर को संक्रमण के मामले 50 हजार के पार चले गए थे। प्रति 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने से संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है। वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के 79.91 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने के केरल से 6,793 और पश्चिम बंगाल से 4,479 मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement