Friday, April 26, 2024
Advertisement

Coronavirus: अमेरिका और रूस के बाद भारत में सबसे ज्यादा टेस्टिंग, कुल 1.58 करोड़ टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने बताया कि 24 जुलाई तक भारत में 1.58 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 25, 2020 11:09 IST
Coronavirus: अमेरिका और रूस के बाद भारत में सबसे ज्यादा टेस्टिंग, कुल 1.58 करोड़ टेस्ट हुए- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus: अमेरिका और रूस के बाद भारत में सबसे ज्यादा टेस्टिंग, कुल 1.58 करोड़ टेस्ट हुए

नई दिल्ली: अमेरिका और रूस के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। अमेरिका में अबतक 5.25 करोड़ से ज्यादा और रूस में 2.60 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया कि 24 जुलाई तक भारत में 1.58 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं। सिर्फ 24 जुलाई को ही भारत में कुल 4.2 लाख कोरोना टेस्ट हुए। ICMR के मुताबिक, भारत में कुल 1,58,49,068 हुए हैं।

वहीं, आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार को 13 लाख से पार हो गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से देश में अब तक 8,49,431 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई जबकि 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई। 

देश में अब भी 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई। 

असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement