Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सूरत: 10 मिनट में 50 लाख के हीरे गायब, डायमंड फैक्ट्री में सनसनीखेज चोरी

सूरत: 10 मिनट में 50 लाख के हीरे गायब, डायमंड फैक्ट्री में सनसनीखेज चोरी

सूरत: गुजरात के सूरत में हुई पचास लाख के हीरों की चोरी हुई है। चोर इतना शातिर था कि उसने कोई भी निशान नहीं छोड़ा। यहां तक कि फैक्ट्री में दाखिल होते ही उसने कंबल

India TV News Desk
Published : Jul 29, 2016 10:02 am IST, Updated : Jul 29, 2016 10:03 am IST
surat- India TV Hindi
surat

सूरत: गुजरात के सूरत में हुई पचास लाख के हीरों की चोरी हुई है। चोर इतना शातिर था कि उसने कोई भी निशान नहीं छोड़ा। यहां तक कि फैक्ट्री में दाखिल होते ही उसने  कंबल से CCTV कैमरे को भी ढंक दिया लेकिन फिर भी चोर ने एक गलती कर  दी।

CCTV से बचा...क़ानून के फंदे में फंसा

गुजरात के सूरत की मशहूर रोज जेम्स की हीरों की फैक्ट्री बंद थी, सीसीटीवी चालू था और हर पल की रिकॉर्डिंग कैमरा कर रहा था। सुबह के 3 बजकर 33 मिनट होते है और इसके महज कुछ सेकेंड के बाद कमरे में हलचल नज़र आती है। एक शख्स की एंट्री होती है और वो ये चोरी करने के इरादे से घुसा है। उसे पता है कि इस दुकान के कोने में सीसीटीवी कैमरा लगा है इसलिए सिर को कपड़े से ढंक रखा है। इस चोर ने मुंह पर भी कपड़ा बांध रखा है। अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश करता ये शख्स कमरे में दाखिल होने के बाद सीधा CCTV कैमरे के पास पहुंचता है। वो अपने हाथ से एक कपड़ा निकालता है और CCTV को ढंक देता है।

गेट पर खड़े गार्ड को भी नहीं लगी चोरी की भनक

इस वारदात के बाद दूसरे दिन जब रोज जेम्स खोला जाता है तो सभी हैरान रह जाते हैं। फैक्ट्री में गार्ड की मौजूदगी में 50 लाख के हीरे गायब हो चुके थे। महज़ दस मिनट में 497.91 कैरेट के 7184 रफ डायमंड लेकर अपने साथी के साथ बाइक पर फ़रार हो  चुके थे। बस यहीं से पुलिस को शक करने की वजह मिल गई कि हो न हो इस मामले में जरूर कोई फैक्ट्री से जुड़ा कोई अंदर का आदमी है जिसे फैक्ट्री के हर कोने के बारे में पता है।

पुलिस का शक इसलिए भी गहरा हो गया क्योंकि सीसीटीवी में कैद ये शख्स कहीं और न जाकर सीधे कैमरे के पास पहुंचता है और उसे ढंक देता है। तफ्तीश में ये बात भी सामने आई कि चोर पिछले गेट से फैक्ट्री में विंडो AC निकाल कर दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर उसी रास्ते से बाहर निकल गए। अब पुलिस के सामने इन चोरों को पकड़ने की चुनौती थी।

कैसे पकड़ा गया डायमंड चोर?

पुलिस ने शक के आधार पर फैक्टी में उन लोगों की जॉब लिस्ट मांगी जिन्हें कुछ दिनों पहले कंपनी से निकाला गया था। पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो हैरान कर देने वाली जानकारी मिली। ये भी पता चला कि 3 कर्मचारियों को कुछ समय पहले कंपनी से निकाला गया था इनमें से एक के पास डुप्लीकेट चाबी भी होती थी। इसके बाद पुलिस की जांच का दायरा इन्हीं तीन लोगों पर सिमट गया।

धर्मेश, राजेश सोलंकी और अमित से कड़ी पूछताछ की गई पुलिस को पता चला कि धर्मेश के पास कंपनी की डुप्लीकेट चाभी भी थी। चोरी के लिए रविवार का समय चुना था जिस दिन फैक्ट्री में छुट्टी होती है। पुलिस ने इन तीनों के पास से चोरी के सारे हीरे भी बरामद कर लिए हैं।

देखिए वीडियो-

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement