Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति भवन के पास दुर्घटना में पांच घायल

राष्ट्रपति भवन के पास दुर्घटना में पांच घायल

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के निकट एक चौराहे पर पांच कारों, एक पुलिस वाहन और कुछ मोटर साइकिलों की भिड़ंत में कम-से-कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह

PTI
Published : Dec 12, 2015 04:41 pm IST, Updated : Dec 12, 2015 04:45 pm IST
Five injured in accident near Rashtrapati Bhavan- India TV Hindi
Five injured in accident near Rashtrapati Bhavan

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के निकट एक चौराहे पर पांच कारों, एक पुलिस वाहन और कुछ मोटर साइकिलों की भिड़ंत में कम-से-कम पांच लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार विजय चौक के नजदीक रफी मार्ग और राजपथ चौराहे पर मारूती एसएक्स4 कार से टकरा गयी। इसके बाद होंडा सिटी कार एक फुटपाथ पर चढ़ गयी।

अधिकारी ने बताया कि कुछ मिनट के भीतर ही पुलिस नियंत्रण कक्ष का एक वाहन घटनास्थल की ओर रवाना हो गया और कुछ अन्य गाडि़यां भी वहां इकट्ठा हो गयी। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक तेज रफ्तार ऑडी कार चौराहे पर पहुंची और एसएक्स4 में टक्कर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गयी। अनियंत्रित होने के बाद ऑडी कार ने पीसीआर वैन, दो कारों (एक जेन और एक ऑल्टो) और कुछ मोटर साइकिलों समेत कुछ कई अन्य वाहनों में टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि ऑडी चालक को कार के एयरबैग खुल जाने के कारण चोट नहीं आयी और वह वाहन को मौके पर ही छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस उपायुक्त :नयी दिल्ली: जतिन नरवाल ने बताया पांच घायलों को अस्पताल ले जाया गया और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो यह बात निकलकर सामने आयी कि ऑडी कार पटेल नगर के एक व्यवसायी की है। हालांकि प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना के समय मालिक वाहन नहीं चला रहा था। अधिकारी ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement