Sunday, May 05, 2024
Advertisement

गलवान खूनी संघर्ष: पीएम के घर हुई हाईलेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी रहे मौजूद

गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की पीएलए की बीच हुए हिंसक संघर्ष की घटना के बाद लद्दाख के ताजा हालात को लेकर पीएम के घर देर शाम हाईलेवल मीटिंग हुई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 17, 2020 23:58 IST
गलवान खूनी संघर्ष: पीएम के घर हुई हाईलेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी मौजूद- India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER गलवान खूनी संघर्ष: पीएम के घर हुई हाईलेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी मौजूद

नई दिल्ली: गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की पीएलए की बीच हुए हिंसक संघर्ष की घटना के बाद लद्दाख के ताजा हालात को लेकर पीएम के घर देर शाम हाईलेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल भी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री को लद्दाख में ताजा हालात और सैन्य तैयारियों से अवगत कराया गया। 

इससे पहले बुधवार दोपहर भारत-चीन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने हर युग में संसार में शांति और पूरी मानवता के कल्याण की कामना की, हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मित्रता के साथ काम किया है। हमने हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की, जहां कहीं मतभेद रहे, हमने हमेशा ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बने। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कभी किसी को उकसाते नहीं है, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। अपनी क्षमताओं को साबित किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement