Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नागरिकता कानून पर देश के कई शहरों में प्रदर्शन, सरकार ने प्रदर्शनकारियों से मांगे सुझाव

नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर सरकार ने प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगा है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 20, 2019 17:20 IST
CAA- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CAA

नई दिल्ली: नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर सरकार ने प्रदर्शनकारियों से सुझाव मांगा है। सरकार प्रदर्शनकारियों के सुझावों पर गौर करेगी और जरूरत पड़ने पर जरूरी बदलाव भी कर सकती है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास कोई सुझाव है तो सरकार उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।

सरकार की यह पेशकश देश के विभिन्न हिस्सों में सीएए के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच आयी है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘अगर सीएए पर कोई सुझाव है जो हम किसी से भी उसे सुनने को तैयार हैं। हम विभिन्न तरीकों से सीएए को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह हिंसा भी हुई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement