Monday, May 06, 2024
Advertisement

Coronavirus: दुनिया के अधिकतर देशों के मुकाबले कैसे बेहतर लग रही है भारत की स्थिति? आंकड़े दे रहे गवाही

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 21 अप्रैल की सुबह तक कुल 18601 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों को देखें तो 19 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के अबतक 4,01,586 टेस्ट हो चुके हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 21, 2020 10:02 IST
Kolkata: A woman with her mobile on the roof of her house...- India TV Hindi
Image Source : PTI Kolkata: A woman with her mobile on the roof of her house during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, in Kolkata, Monday, April 20, 2020

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके साथ ठीक होने वालों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है और साथ में सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक पूरी दुनिया और भारत से टेस्टिंग के जो आंकड़े निकलकर आए हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति दुनिया के कई बड़े देशों के मुकाबले बेहतर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 21 अप्रैल की सुबह तक कुल 18601 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों को देखें तो 19 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के अबतक 4,01,586 टेस्ट हो चुके हैं और अब रोजाना टेस्टिंग 25000 को पार कर चुकी है। यानि भारत में अबतक कोरोना वायरस को लेकर जितनी भी टेस्टिंग हुई है उसमें लगभग 4.6 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारत की तुलना अगर दुनिया के अन्य देशों से करें तो भारत काफी बेहतर स्थिति में आता है। अमेरिका में 40 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं और 7.92 लाख लोग यानि करीब 20 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विकसित देशों में सबसे खराब हालात फ्रांस के हैं जहां पर कोरोना टेस्ट हुए लोगों में 33 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह स्पेन में 21.5 प्रतिशत, इटली में करीब 13 प्रतिशत, जर्मनी में 8.5 प्रतिशत और ब्रिटेन में लगभग 25 प्रतिशत लोगो कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं।

India witnessing less coronavirus positive cases after test in comparision to US and european countries

Image Source : INDIA TV
India witnessing less coronavirus positive cases after test in comparision to US and european countries

इस मामले में भारत के मुकाबले अगर किसी का रिकॉर्ड अच्छा है तो वह दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया हैं। दक्षिण कोरिया में करीब 5.71 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं और उनमें से 10683 यानि लगभग 1.9 प्रतिशत ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया में 1.52 प्रतिशत लोग टेस्ट के बाद पॉजिटिव मिले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement