Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

जम्मू से घटेगा ट्रैफिक, उप राज्यपाल ने रिंग रोड परियोजना का उद्घाटन किया

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 21, 2020 18:50 IST
Jammu - India TV Hindi
Image Source : FIEL Jammu 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई 2018 को करीब 1,339 करोड़ रुपये की लागत वाली 58.25 किलोमीटर लंबी जम्मू रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास किया था। सिन्हा ने केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ जम्मू शहर के बाहरी इलाके में अखनूर से कोट भलवाल तक आठ किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। 

उन्होंने कहा, '' जम्मू रिंग रोड परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करना मेरे लिए बहुत गर्व का पल है, जिसकी आधारशिला 2018 में प्रधानमंत्री ने रखी थी।'' इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) राया मोड़ से इस सड़क का निर्माण कर रहा था। एनएचएआई की ओर से नियुक्त की गई एक ठेकेदार कंपनी सड़क का निर्माण कर रही है, जिसे 2018 में शुरू किया गया था। एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा, '' यह रिंग रोड के पहले चरण का हिस्सा है, जिसे जनता के लिए खोला गया है। इसके जरिए जम्मू के उत्तरी हिस्सों से अखनूर, राजौरी, पुंछ और कश्मीर के बीच यात्रा के समय में खासी कमी आएगी।'' 

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते रिंग रोड परियोजना का काम तीन महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बावजूद इसे दिसंबर 2021 की निर्धारित समयसीमा में पूरा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, '' पहले चरण का बचा हुआ कार्य अगले दो महीने में पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बाकी पांच चरणों का काम तय समयसीमा में पूरा किया जा सके।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement