नई दिल्ली: भारत में आतंक का दूसरा नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की पहली ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे अभी तक किसी ने नहीं देखा होगा। जारी की गई फोटो में दाऊद काले कोट और पठानी सूट में है। 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के बाद ये पहली ऐसी फोटो है, जिसमें वह पूरा नजर आ रहा है। कुछ साल पहले कराची में एक भारतीय जर्नलिस्ट ने यह फोटो हासिल की थी। इससे पहले, पिछले साल भी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दाऊद क्लीन शेव्ड नजर आया था।
60 साल के दाऊद की फोटो को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उसने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। यह फोटो भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने अपनी किताब के लिए कराची से हासिल की है। तस्वीर के साथ ही ये भी पता चला था कि दाऊद के पास 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट भी हैं जिनमें 1996 की दाऊद की तस्वीर साफ दिख रही थी और पासपोर्ट पर नाम लिखा है शेख दाऊद हसन शेख इब्राहीम। पासपोर्ट कराची से जारी हुआ।
इससे पहले, पिछले साल अगस्त में भी दाऊद की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दाऊद क्लीन शेव में नजर आया था। ये दोनों तस्वीरें पाक के उन दावों को खारिज करती है जिनमें उन्होंने कहा था कि दाऊद पाक में नहीं है।