Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पढ़ें, ये ‘जहरीले जनरल’ करते रहे हैं पाकिस्तान को कंट्रोल

पाकिस्तानी हुक्मरान अक्सर कहते रहे हैं कि वह भारत से हजार साल तक लड़ने की ताकत रखते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे ही बयानों पर हमला बोलते हुए कहा कि हजार साल तक लड़ने की बात करने वाले कबके काल में समा गए।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 24, 2016 21:47 IST

2: परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ का धोखा भारत की युवा पीढ़ी को भी याद होगा। अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच जमी बर्फ पिघलाने के लिए लाहौर बस यात्रा की शुरुआत की, लेकिन अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तान ने भारत की पीठ में खंजर घोंप दिया। परवेज मुशर्रफ के इशारे पर और पाकिस्तानी सैनिकों की शह पर भारतीय इलाके में 5000 घुसपैठिए घुस आए। कारगिल के इलाके में घुसे इन घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ नाम का अभियान चलाया गया। 

Parvez Musharraf. Photo AP

Parvez Musharraf. Photo AP

परवेज मुशर्रफ। (फोटो: AP)

भारतीय सैनिकों और पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच लड़ी गई इस लड़ाई को इतिहास में कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है। भारतीय सेना ने असीम वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को पूरी तरह से पीछे धकेल दिया और इस तरह पाकिस्तानी सेना के एक और ‘जहरीले जनरल’ के नापाक मंसूबे पर पानी फिर गया।

अगले पेज पर जानिए पाकिस्तान के एक और ‘जहरीले जनरल के बारे में’...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement