Friday, April 26, 2024
Advertisement

पटियाला: घर में हुए विस्फोट में एक लड़की की मौत, तीन बच्चे घायल

पंजाब के पटियाला जिले में शनिवार को हुए विस्फोट में 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। विस्फोट एक घर में हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। 

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: September 11, 2021 20:47 IST
पटियाला: घर में हुए विस्फोट में एक लड़की की मौत, तीन बच्चे घायल- India TV Hindi
पटियाला: घर में हुए विस्फोट में एक लड़की की मौत, तीन बच्चे घायल

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले में शनिवार को हुए विस्फोट में 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। विस्फोट एक घर में हुआ, जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले के जंडोली गांव में स्थित एक कमरे का यह मकान कृष्ण कुमार नामक एक व्यक्ति का है। 

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के समय कृष्ण और उसके पड़ोसी के दो-दो बच्चे घर के भीतर थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे के समय बच्चे पटाखे बना रहे थे या नहीं। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ था, जो इतना शक्तिशाली था कि घर की दीवारें और छत ढह गईं और जिससे बच्चे मलबे में दब गए। 

कृष्ण की बेटी मनप्रीत कौर (12) की मौत हो गयी और तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। घायल हुए बच्चों की उम्र छह से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक बच्चे को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि दो अन्य बच्चों को पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कृष्ण के घर से पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला पोटैशियम और अन्य सामग्री बरामद हुई है। विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को विस्फोट स्थल पर बुलाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement