Saturday, May 04, 2024
Advertisement

प्रवासी मजदूरों से रेलवे नहीं लेगी किराया, केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे खर्च: सुब्रमण्यम स्वामी का दावा

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के जरिए घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल उनसे किराया नहीं वसूलेगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 04, 2020 9:48 IST
Shramik Special trains- India TV Hindi
Shramik Special trains

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के जरिए घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल उनसे किराया नहीं वसूलेगी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इसको लेकर उनकी रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार किराए का 85 प्रतिशत बोझ उठाएगी जबकि राज्य सरकार 15 प्रतिशत खर्च उठाएगी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि प्रवासी मजदूर बिना कोई किराया चुकाए अपने घर पहुंचेंगे और रेल मंत्रालय इसको लेकर अधिकारिक बयान जल्दी ही जारी करने वाला है।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए आने वाला खर्च कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई उठाएगी। पार्टी अध्यक्षा के बयान के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने सभी राज्य इकाइयों को अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके मजदूरों का खर्च उठाने के लिए कहा था।

रेलवे द्वारा रविवार को जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ​यात्रा का किराया यात्रियों से ही वसूल किया जाएगा। रेलवे सभी यात्रियों की टिकट स्थानीय राज्य सरकार को देगी। राज्य सरकार यात्रियों को टिकट सौंपेगी। रेलवे दिए गए गंतव्य के लिए टिकट प्रिंट करेगी और स्थानीय राज्य सरकार प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement