Monday, May 06, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी इरफान खान को श्रद्धांजलि, कहा अपने दमदार अभिनय के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

अपने संजीदा अभिनय के ​​प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 29, 2020 14:46 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
PM Narendra Modi

अपने संजीदा अभिनय के ​​प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इरफान की असमय मृत्यु को भारतीय सिनेमा और थिएटर जगत का बड़ा नुकसान बताया। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक वर्सटाइल एक्टर बताते हुए उनके परिवार, मित्रों और उनके प्रशंख्सकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें कि लंबे समय से बीमार इरफान खान को दो दिन पहले ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज उनकी मृत्यु हो गई 

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देत हुए लिखा- 'इरफ़ान ख़ान का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्हें हमेशा उनकी वर्सटाइल परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और उनके चाहने वालों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इरफान खान के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें विश्व सिनेमा और टीवी जगत के लिए भारतीय ब्रांड एम्बेसडर कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इरफान खान की मृत्यु की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। वे एक बहुमुखी और प्रतिभाषाली एक्टर थे। वे विश्व सिनेमा के लिए एक मशहूर ब्रांड एम्बेसडर थे। हम हमेशा उन्हें याद करेंगे। उनके परिवार, मित्रों और उनके चाहने वाले फैन्स के प्रति मेरी संवेदना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement