Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश डीजीपी के तबादले का दिया आदेश

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश डीजीपी के तबादले का दिया आदेश

Lok Sabha Elections 2024: आंध्र प्रदेश के डीजीपी केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश चुनाव आयोग ने जारी किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 05, 2024 18:42 IST, Updated : May 05, 2024 19:33 IST
चुनाव आयोग- India TV Hindi
Image Source : FILE चुनाव आयोग

 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने एक बड़ा आदेश पारित किया है। आयोग ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपने आदेश में डीजीपी पद के लिए डीजी रैंक के तीन अधिकारियों का एक पैनल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

विपक्ष ने की थी शिकायत

दरअसल, चुनाव आयोग ने यह कदम विपक्ष की शिकायतों के आधार पर उठाया है। विपक्ष की ये शिकायत थी कि डीजीपी और कई अन्य अधिकारी राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के साथ सहयोग कर रहे हैं। इन शिकायतों पर संज्ञान लेने के बाद चुनाव आयोग ने डीजीपी का शीघ्र तबादला करने का आदेश जारी किया है।

नए डीजीपी की नियुक्ति जल्द

आयोग की तरफ से कहा गया है कि मुख्य सचिव डीजीपी रैंक के तीन अधिकारियों की लिस्ट जल्द उपलब्ध कराएं ताकि डीजीपी का प्रभार नए अधिकारी को सौंपा जा सके। आयोग ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी को चुनाव से संबंधित कोई ड्यूटी नहीं दी जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement