Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांग्रेस नेता संजय निरुपम की भविष्‍यवाणी, बताया कैसे हर हाल में बीजेपी को होगा फायदा

कांग्रेस नेता संजय निरुपम की भविष्‍यवाणी, बताया कैसे हर हाल में बीजेपी को होगा फायदा

महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व से खफा चल रहे संजय निरुपम ने इसे भाजपा के लिए हर हाल में जीत बताया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 22, 2019 10:09 IST
Sanjay Nirupam- India TV Hindi
Sanjay Nirupam

महाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार की तस्‍वीर अब साफ होती दिख रही है। करीब महीने भर की जोड़ तोड़ और अलगाव के बाद तीनों दल एक गैर भाजपा सरकार के लिए राजी होत दिख रहे हैं। लेकिन सरकार के इस ढांचे को लेकर खुद कांग्रेस में एक राय बनती नजर नहीं आ रही है। महाराष्‍ट्र में कांग्रेस के नेतृत्‍व से खफा चल रहे संजय निरुपम ने इसे भाजपा के लिए हर हाल में जीत बताया है। इससे पहले कल ही संजय निरुपम ने पार्टी को चेताया था कि यदि कांग्रेस शिवसेना के साथ हाथ मिलाती है तो उसकी हालत यूपी जैसी ही हो जाएगी। 

संजय निरुपम ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों ही हाल में बीजेपी को फायदा होगा। वहीं दोनों तरीकों से नुकसान काँग्रेस का ही होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement