Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

शीना हत्याकांड: विश्वासघात, पारिवारिक कलह की सनसनीखेज दास्तां

मुंबई: तीन साल पुराने शीना बोरा हत्याकांड का बुधवार को खुलासा हो गया। इस हाई प्रोफाइल मामले में आईएनएक्स मीडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी की पत्नी व पीड़िता की कथित मां

IANS IANS
Updated on: August 27, 2015 7:49 IST

मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कहा कि शीना की हत्या 24 अप्रैल, 2012 को की गई थी। इंद्राणी के चालक श्याम राय द्वारा हत्या स्थल के खुलासे के बाद उसी साल 23 मई को उसका शव बरामद किया गया था।

पीटर ने कहा, "इन सब से मैं बेहद परेशान हूं। शीना का मेरे बेटे के साथ प्रेम संबंध था। जब साल 2012 में वह लापता हुई, तो मुझे बताया गया कि वह पढ़ने के लिए अमेरिका गई है। जब मैंने इंद्राणी से पूछा, तो उसने मुझे वहां एक दीवाली समारोह में उसकी एक तस्वीर दिखाई।"

पीटर ने यह भी कहा कि वह हमेशा यही मानते रहे कि शीना इंद्राणी की बहन है।

उन्होंने कहा, "अब शीना के उसकी बेटी होने की बात सामने आ रही है। विश्वस्त सूत्रों ने मुझे बताया है कि शीना उसकी बेटी थी।"

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इंद्राणी के गिरफ्तार होने को लेकर वह पूरी तरह हैरान हैं। उन्होंने कहा, "इस स्तर के अपराध से मैं चकित हूं।"

उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर पुलिस के पूर्ण सहयोग के लिए वह तैयार हैं।

पुलिस ने दावा किया है कि उसने रायगढ़ के उस जगह से सबूत बरामद किया है, जहां पीड़िता के शव को दफनाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement