Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस गांव ने दिए हैं 47 IAS पर ना तो मिली सड़क और ना टॉयलेट

इस गांव ने दिए हैं 47 IAS पर ना तो मिली सड़क और ना टॉयलेट

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां 47 आईएएस अधिकारी विभिन्‍न विभागों में सेवा दे रहे हैं। अफसर भी ऐसे-वैसे नहीं है कोई अमेरिका, स्पेन में राजदूत तो कोई तमिलनाडु

India TV News Desk
Published : Jan 16, 2016 03:08 pm IST, Updated : Jan 16, 2016 03:10 pm IST
madhopatti- India TV Hindi
madhopatti

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां 47 आईएएस अधिकारी विभिन्‍न विभागों में सेवा दे रहे हैं। अफसर भी ऐसे-वैसे नहीं है कोई अमेरिका, स्पेन में राजदूत तो कोई तमिलनाडु का चीफ सेक्रेटरी। कोई बिहार में होम सेक्रेटरी तो कोई रेवेन्यू सर्विसेज के शीर्ष पदों पर काम करके रिटायर हुआ। इतना ही नहीं माधोपट्टी की धरती पर पैदा हुए बच्‍चे इसरो, भाभा, काई मनीला और विश्‍व बैंक तक में अधिकारी हैं। बावजूद इसके इस गांव में टॉयलेट तक नहीं है।

ना तो पक्की सड़के और ना एंबुलेंस

जौनपुर जिले के गद्दीपुर ग्रामसभा के माधोपट्टी मजरे के लोगों के पास इलाज के लिए एक प्राथमिक अस्पताल नहीं है। 47 आईएएस देने वाले इस गांव में एक टॉयलेट तक नहीं है। गांव की करीब एक हजार से ज्यादा महिलाओं को शौच के लिए सुबह-शाम अंधेरे में खेतों का रुख करना पड़ता है।

इलाज के लिए ठेले पर लादकर ले जाते है मरीज

माधोपट्टी में धनाड्य और संपन्न लोगों के घरों में गाड़ी जरूर है, लेकिन दूर-दराज तक एंबुलेंस नहीं है। ऐसे में इलाज के लिए गांव के बाहर बसे दलित-पिछड़े तबके के लोग बाइक या ठेले पर मरीज लादकर जौनपुर ले जाते हैं।

आईएएस अफसरों से उम्मीद की जाती है कि वे देश की तकदीर बदल देंगे लेकिन वे इस गांव को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दिलवा पाए हैं। यहां के लोगों का दावा है कि इस गांव ने आजादी से अब तक देश को सबसे ज्यादा आईएएस-पीसीएस दिए हैं। यह अलग बात है कि यहां से निकले ज्यादातर अधिकारी नौकरी पाने के बाद वापस झांकने तक नहीं आए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement