Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, कहा- शानदार प्रदर्शन

अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, कहा- शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 04, 2025 22:00 IST, Updated : Mar 04, 2025 23:07 IST
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में
Image Source : X@AMITSHAH टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में

नई दिल्लीः टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है। एक्स हैंडल पर अमित शाह ने कहा कि कौशल और दृढ़ संकल्प का क्या शानदार प्रदर्शन!! टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई। आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई

अमित शाह के अलावा कई नेताओं ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की जीत का सिलसिला जारी है और हम फाइनल में पहुंच गए हैं। हमारे ब्लू बॉयज ने बहुत बढ़िया खेला! चलो चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर ले आते हैं।

जेपी नड्डा ने भी टीम इंडिया को दी बधाई

वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "फाइनल में! भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी प्रभावशाली जीत पर हार्दिक बधाई। मेन इन ब्लू ने एक बार फिर असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प और क्लास का प्रदर्शन किया है। उन्हें इस जीत की गति को जारी रखने और ट्रॉफी घर लाने के लिए शुभकामनाएं। 

पुष्कर सिंह धामी ने दी टीम इंडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं

उधर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक विजय..! चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के सेमी फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विश्व पटल पर भारत की विजय पताका फहराने वाले आप सभी खिलाड़ियों पर समस्त देशवासियों को गर्व है। 

संबित पात्रा ने फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं

वहीं, बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि फाइनल में भारत! बधाई भारत! चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस शानदार जीत की सभी देशवासियों को ढेर सारी बधाई। भारतीय टीम को फाइनल मैच की ढेर सारी शुभकामनाएं।

देशभर में जश्न का माहौल

सेमी फाइनल में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने पर देशभर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। कानपुर, पटना, सिलीगुड़ी समेत देश के कई शहरों में लोगों ने जश्न मनाया। रोड पर लोगों ने आतिशबाजी की और टीम इंडिया के लिए नारे भी लगाए। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement