Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2022: असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, इस तरह से कर सकते हैं चेक

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2022:  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने आज 07 जून को हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC), कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। छात्र अपने असम बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org,resultsassam.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 07, 2022 12:44 IST
असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी

Highlights

  • असम बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी
  • कुल 5 छात्र शीर्ष 3 में जगह बनाने में सफल रहे हैं
  • रक्तोपाल सैकिया ने शीर्ष रैंक हासिल करने के लिए 600 में से 597 अंक हासिल किया है

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2022:  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने आज 07 जून को हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC), कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। छात्र अपने असम बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org,resultsassam.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी रिजल्ट के अनुसार, पास प्रतिशत 56.49 प्रतिशत रहा है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.49 प्रतिशत रहा है। 

5 छात्र शीर्ष 3 में जगह बनाने में सफल रहे 

कुल 5 छात्र शीर्ष 3 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। रक्तोपाल सैकिया ने शीर्ष रैंक हासिल करने के लिए 600 में से 597 अंक हासिल किया है, भुयाशी मेधी 596 के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं तीसरे स्थान पर मिरदुपवन कलिता हैं। लबीब मुजीब और पार्थ प्रतिम दास ने 595 अंक हासिल किए हैं।

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

SEBA HSLC के 10वीं के नतीजे छात्र असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org; resultsassam.nic.in व अन्य वेबसाइट indiaresults.com; results पर देख सकते हैं। वैसे तो असम 10वीं के रिजल्ट 2022 कई अन्य वेबसाइटों पर भी उपलब्ध हैं, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक करें।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement