Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

BJP विधायक बंशीधर भगत पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप, देवी-देवताओं को लेकर की ये टिप्पणी

Uttarakhand Politics: उत्तराखंड के बीजेपी विधायक पर एक बार फिर विवादित बयान देने का आरोप लगा है। इस बार उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 13, 2022 6:28 IST
BJP MLA Banshidhar Bhagat- India TV Hindi
Image Source : ANI BJP MLA Banshidhar Bhagat

Uttarakhand Politics: कांग्रेस ने उत्तराखंड में बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत पर हाल में हिंदू देवी-देवताओं पर की गई उनकी टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। साधु-संतों के एक समूह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भगत के खिलाफ उनकी टिप्पणी के मामले में कार्रवाई करने की अपील की है। 

विधायक भगत ने 'पटाओ' शब्द का इस्तेमाल किया 

हलद्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालाडुंगी से विधायक भगत ने 'पटाओ' शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था, "व्यक्ति को शिक्षा के लिए देवी सरस्वती, शक्ति के लिए देवी दुर्गा और धन के लिए देवी लक्ष्मी को खुश करना पड़ता है। भगवान शिव जो हिमालय पर रहते हैं और भगवान विष्णु जो गहरे समुद्र में रहते हैं, उनके अलावा देवताओं के लिए कुछ नहीं बचा।" 

'भगत की टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं'

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भगत की टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी को भगत के खिलाफ कार्रवाई कर कड़ा संदेश देना चाहिए, जिन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।" काली सेना के प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के मामले में भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

उनकी टिप्पणी 'चंडाल' जैसी है: आनंद स्वरूप

स्वरूप ने कहा, "बीजेपी को ऐसे नेताओं से किनारा करना चाहिए। भगत (जिसका अभिप्राय भक्त होता है) उनके नाम का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनकी टिप्पणी 'चंडाल' जैसी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement