Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

Corona Cases: 24 घंटे में 8 हजार 13 नए केस, 119 मरीजों की हुई मौत

आज यानी 28 फरवरी को बीते 24 घंटे में 8 हजार 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 16 हजार 765 लोग ठीक हुए हैं और 119 मरीजों की मौत हुई है। अभी देश में 1 लाख 2 हजार 601 एक्टिव मरीज हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.11 प्रतिशत पहुंच गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 28, 2022 12:36 IST
Corona Cases In India- India TV Hindi
Image Source : PTI Corona Cases In India

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नज़र आ रही है। अब कोरोना के दैनिक मामले 10 हजार से भी कम हो गए हैं। आज यानी 28 फरवरी को बीते 24 घंटे में 8 हजार 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 16 हजार 765 लोग ठीक हुए हैं और 119 मरीजों की मौत हुई है। अभी देश में 1 लाख 2 हजार 601 एक्टिव मरीज हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.11 प्रतिशत पहुंच गई है।

कोरोना से देश में अब तक 5 लाख 13 हजार 843 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,273 नए मामले सामने आए थे। उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 1,11,472 हो गई थी। देश में कोविड-19 के दैनिक मामले लगातार 21 दिन से एक लाख से कम बने हुए हैं। देश में अभी 1,11,472 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और यह संख्या कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त, 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर, 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर ,2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement