Friday, May 03, 2024
Advertisement

Electricity Demand: भारत में बिजली की मांग 'पीक आवर' में सबसे उच्च स्तर पर, पिछले साल से 12% बढ़ी

पूरे भारत में भीषण गर्मी के बीच, देश में बिजली की 'पीक आवर' में डिमांड शुक्रवार को 207,111 मेगावॉट के सबसे ऊंचे स्तर को छू गई। यह बात बिजली मंत्रालय ने कही।

Deepak Vyas Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: December 16, 2022 6:43 IST
Electricity Demand- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Electricity Demand

Highlights

  • बिजली की डिमांड 207,111 मेगावॉट के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची
  • कई बिजली संयंत्रों में सिर्फ एक दिन का कोयला बचा
  • दादरी की सभी 6 इकाइयों चल रही हैं पूरी क्षमता से: एनटीपीसी

Electricity Demand: पूरे भारत में भीषण गर्मी के बीच, देश में बिजली की 'पीक आवर' में डिमांड शुक्रवार को 207,111 मेगावॉट के सबसे ऊंचे स्तर को छू गई। यह बात बिजली मंत्रालय ने कही। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि शुक्रवार सुबह 14:50 बजे पूरे भारत में अधिकतम मांग 207111 मेगावाट तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस साल गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद से ही बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। मंत्रालय ने कहा कि इस महीने 28 अप्रैल तक बिजली की मांग 12.1 प्रतिशत बढ़कर 204.653 गीगावॉट हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 182.559 गीगावॉट थी।

कई बिजली संयंत्रों में सिर्फ एक दिन का कोयला बचा

इस बीच दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में कोयले का गंभीर संकट है और कई बिजली संयंत्रों में सिर्फ एक दिन का कोयला स्टॉक बचा है। चल रहे कोयला संकट पर जैन ने कहा, (पावर) बैकअप नहीं (है)। कोल बैकअप 21 दिनों से अधिक के लिए होना चाहिए, लेकिन कई बिजली संयंत्रों में एक दिन से भी कम का स्टॉक रह गया है। ऊर्जा मंत्री जैन ने कहा, "अगर बिजली का उत्पादन होता रहे, और हमें मिलती रहे, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन अगर बिजली संयंत्र बंद हो जाता है, तो दिल्ली में बड़ी समस्या हो जाएगी।देश में कोयले की कमी है।

दादरी की सभी 6 इकाइयां चल रही हैं पूरी क्षमता से: एनटीपीसी

हालांकि, एनटीपीसी ने बाद में एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा है कि दादरी की सभी छह इकाइयां और ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता से चल रही हैं और नियमित कोयला आपूर्ति प्राप्त कर रही हैं। इस समय स्टॉक क्रमश: 140,000 मीट्रिक टन और 95,000 मीट्रिक टन है, और आयात कोयले की आपूर्ति भी पाइपलाइन में है।बयान में कहा गया है कि इस समय, हम ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड को 100 प्रतिशत से अधिक रेटेड क्षमता की घोषणा कर रहे हैं। ऊंचाहार यूनिट 1 को छोड़कर उनकी सभी इकाइयां पूरे लोड पर चल रही हैं, जो वार्षिक नियोजित ओवरहाल के तहत है।

इनपुट: आईएएनएस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement