Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दुबई में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक, पुलिस थाने पहुंचा पीड़ित महिला का परिवार

दुबई में बैठे पति ने व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक, पुलिस थाने पहुंचा पीड़ित महिला का परिवार

केरल में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने दुबई से तीन तलाक दे दिया है। महिला का आरोप है कि दहेज न मिलने पर पति ने उसे प्रताड़ित किया।

Reported By : T Raghavan Edited By : Mangal Yadav Published : Mar 01, 2025 11:59 am IST, Updated : Mar 01, 2025 12:22 pm IST
दुबई से व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दुबई से व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक

कासरगोडः केरल के कासरगोड में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने दुबई से व्हाट्सएप पर ट्रिपल तलाक दे दिया और सारे रिश्ते तोड़ डाला। जानकारी के अनुसार, कासरगोड में एक परिवार ने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है क्योंकि परिवार की 21 वर्षीय लड़की को गल्फ में मौजूद उसके पति ने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तलाक दे दिया।

पीड़ित महिला के परिवार ने दर्ज कराया मामला

केंद्र सरकार देश में ट्रिपल-तलाक रोकने के लिए कानून ला चुकी है। इस कानून के बनने के बाद कासरगोड में इस तरह का ये पहला मामला है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, अनुसार 21 वर्षीय लड़की के पति और उसके परिवार ने दहेज न देने पर लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। अब उसने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक कह दिया और बाद में दुबई से उसे फोन किया और तलाक की पेशकश की। परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलत ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

2019 में दुबई में बैठे व्यक्ति ने दिया था तलाक

इससे पहले 2019 में दुबई में काम करने वाले शिवमोगा के एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के ज़रिए तीन तलाक़ का मैसेज भेजकर अपनी पत्नी के साथ 20 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया। शिवमोगा के मूल निवासी मुस्तफ़ा बेग ने उसी शहर की एक लड़की से शादी की थी। वह कुछ सालों तक लैपटॉप और सीसीटीवी तकनीशियन के रूप में काम करता था और बाद में काम के लिए दुबई चला गया था। 

ट्रिपल तलाक क्या है?

तलाक एक इस्लामी शब्द है जिसका मतलब है शादी का टूटना। तीन बार तलाक कहकर मुस्लिम पुरुष अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक संबंध तोड़ देता है। भारत में तीन तलाक गैरकानूनी है। इस संबंध में कानून भी बने हैं।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement